Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में ज्वेलर्स की दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी चाचा-भतीजे के साथ बाइक सवार असलहाधारी बदमाशों ने तमंचे की नोक पर सोना-चांदी और नगदी सहित लाखों की लूट कर मौके से फरार हो गए हैं. मामला रैपुरा थाना के कस्बे का है जहां बम भोले ज्वैलर्स नाम की दुकान के व्यापारी कामता सोनी और उसका भतीजा हिमांशु देर रात अपनी दुकान बंद करने के बाद अपने घर राजापुर जा रहे थे तभी रामनगर के छीबो मोड़ के पास दो बाइक सवार असलाहाधारी बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उन्हें रास्ते में रोक लिया और सोने चांदी और नगदी से भरा बैग उनसे छीन लिया
बाइक छोड़कर हुए फरार
विरोध करने पर बदमाशों ने लोहे की चेन से बेरहमी से उनके साथ मारपीट की जिससे उनको गंभीर चोट के निशान भी आए हैं. इसके बाद आरोपी बदमाश उनका मोबाइल और पर्स भी छीनकर मौके से भागने लगे तभी उनकी एक बाइक खराब हो गई जिसे छोड़कर आरोपी बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दिया है. पीड़ित ज्वेलर्स की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है.
की जा रही तलाश-एसपी
पीड़ित व्यापारी ने डेढ़ किलो चांदी, 8 तोला सोना और 60 हजार की नगदी सहित लगभग 5,00,000 की लूट होना बताया है. वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पीड़ित ज्वेलर्स द्वारा लूट की सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी बदमाशों के पास से जो बाइक बरामद हुई है उसकी जांच की जा रही है. कई टीमों को गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.