Uttar Pradesh News: अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) और निकहत अंसारी की मिलन कांड के बाद डीजी जेल द्वारा की गई कार्यवाही के बाद उन्नाव जेलर को चित्रकूट का जेलर बनाया गया था, जिसके बाद शनिवार को राजीव कुमार सिंह ने चित्रकूट जेल (Chitrakoot Jail) का कार्यभार संभाल लिया है. जेल सूत्र बताते हैं कि घटना को लेकर चिंतित डीजी जेल बहुत जल्द बड़े से लेकर छोटे कर्मचारियों को बदलने की तैयारी में हैं. बता दें कि चित्रकूट के जिलाधिकारी और एसपी ने जब जेल में छापा मारा तो निकहत अपने पति अब्बास के साथ जेल में एक अलग कमरे में मिलीं.


सूत्रों के मुताबिक निकहत ने जेल में अंडा करी खाई. निकहत बानो बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansai) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी हैं जिन्हें गिरफ्तार किया गया है. विधायक अब्बास और उनकी पत्नी के खिलाफ आईपीसी और एंटी करप्शन एक्ट की 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. अब्बास अंसारी इस समय चित्रकूट जेल में बंद हैं. 


खबरों के मुताबिक विधायक अब्बास अंसारी को जेल में वीआईपी व्यवस्था मिलती थी. उनकी पत्नी हर दिन रात को 11 बजे के बाद उनसे मिलने के लिए जाती थीं. रोज 3-4 घंटे दोनों की जेल में मुलाकात होती थी. जेल कर्मचारियों और अधिकारियों द्वारा अब्बास अंसारी की कई तरह से मदद करने के आरोप हैं. दर्ज एफआईआर के मुताबिक अब्बास की पत्नी मोबाइल फोन समेत जेल में कई आपत्तिजनक सामना लेकर जाती थीं. यह भी आरोप है कि अब्बास मोबाइल फोन से गवाहों और अधिकारियों को धमकाता था. आरोप है कि इनकी जेल अधिकारियों से सांठगांठ थी. 


मामला सामने आने के बाद पुलिस ने निकहत को जेल की गेट से गिरफ्तार कर लिया. इस बात का पता तब चला था जब जिले के डीएम और एसपी ने जेल पर छापा मारा था. इस मामले के सामने आने के बाद जेलर समेत 7 लोगों पर केस भी दर्ज किया गया है. मामला कोतवाली चित्रकूट ने दर्ज किया है. चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.


Global Investors Submit 2033: आज लखनऊ आएंगे G-20 के मेहमान, इस एलान के साथ होगा समिट का समापन