Uttar Pradesh News: मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) का सहयोग करने के मामले में चित्रकूट (Chitrakoot) में सपा नेता और जिला सपा महासचिव फराज खान (Faraj Khan) को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है. डीआईजी डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा ने कहा कि फराज निकहत को घर दिलवाने और भोजन इत्यादि की व्यवस्था करवाने में अहम भूमिका रखता था. वहीं फराज को निकहत का करीबी बताया जा रहा है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसके अन्य सहयोगियों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है. जेल मिलन कांड मामला सामने आने के बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में थी. 


निकहत से हो चुकी है पूछताछ
वहीं निकहत अंसारी और उनके ड्राइवर नियाज से पुलिस पूछताछ कर चुकी है. बताया जा रहा है कि पूछताछ में निकहत ने पुलिस के सवालों का ठीक से जवाब नहीं दिया. निकहत की पुलिस कस्टडी अब समाप्त हो गयी है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. निकहत के मोबाइल लॉक को भी खोल लिया गया है, जिससे कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है. खबर है कि पुलिस इनसे जुड़े कई और जगहों पर छापा मारने की तैयारी कर रही है. सूत्रों का कहना है कि निकहत अंसारी से पूछताछ में कई नामों का खुलासा हुआ है जो उनकी मदद करते थे. 


पकड़ा गया था चित्रकूट जेल में
बता दें कि निकहत अंसारी जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे अब्बास अंसारी की पत्नी हैं. अब्बास अंसारी मऊ से सुभासपा के विधायक हैं. निकहत 10 फरवरी को चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी से मुलाकात करते वक्त पकड़ी गईं थीं. पकड़े जाने के दौरान निकहत के पास से कई आपत्तिजनक सामान मिले थे. निकहत ने अपने फोन को तुरंत लॉक कर दिया था. उन्हें हिरासत में लिया गया था जिसके बाद गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले में निकहत, अब्बास, निकहत के ड्राइवर समेत 7 लोगों पर केस दर्ज किया था. 


UP Politics: राजा भैया ने किया पत्नी का विरोध, अक्षय प्रताप सिंह का किया समर्थन, बोले- 'हम भाई के साथ'