उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के चित्रकूट (Chitrakoot) जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा (Road Accident) हो गया. यहां खुटहा गांव के नजदीक एक बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों शादी समारोह में जा रहे थे. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई.


कर्वी सदर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी शिवरामपुर के प्रभारी उपनिरीक्षक (एसआई) राकेश मौर्य ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुटहा गांव के नजदीक कोटा मोड़ पर बुधवार देर रात करीब साढ़े दस बजे एक डबल डेकर निजी बस की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गयी. 


शव कब्जे में लिया गया
एसआई ने बताया कि, मृतकों की पहचान बरवारा गांव के रहने वाले रामानंद (28) और प्रेम सिंह (29) के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस (Chitrakoot Police) ने बस को कब्जे में ले लिया है और दोनों युवकों के शवों का आज पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा.


हेलमेट नहीं पहने थे दोनों
एसआई राकेश मौर्य ने आगे बताया कि, मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार से आ रही बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी. बता दें कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.


ये भी पढ़ें:


Azam Khan News: आजम खान को एक और झटका, हाईकोर्ट के आदेश पर जौहर यूनिवर्सिटी की शत्रु संपत्ति पर प्रशासन का कब्जा


UP: बस्ती में अखिलेश यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना, ज्ञानवापी को लेकर कही यह बड़ी बात