Utttar Pradesh News: यूपी के चित्रकूट (Chitrakoot) जनपद में एक रोडवेज बस में सफर कर रहे परिवार को चलती बस में शोहदों को छेड़खानी से मना करना भारी पड़ गया है. दबंग शोहदों ने पीड़ित परिवार की जमकर लात-घूंसे और पत्थरों से पिटाई कर दी. इसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनको पुलिस (Chitrakoot Police) ने एंबुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. मामला सीतापुर चौकी क्षेत्र के बेड़ीपुलिया चौराहे का है. यहां बांदा जिले के बदौसा कस्बे का रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए बांदा डिपो की रोडवेज बस से चित्रकूट के जानकीकुंड अस्पताल आ रहा थे, तभी रास्ते में किशोरी और उसकी मां के साथ पीछे वाली सीट पर बैठे दबंग शोहदे अश्लील हरकतें करने लगे.


जब किशोरी और उसके परिजनों ने शोहदों का विरोध किया तो दबंगों ने उन्हें चित्रकूट में देख लेने की धमकी दी. इसके बाद जब बस बेड़ीपुलिया पहुंची और पीड़ित परिवार बस से नीचे उतरने लगा तो दबंग शोहदे वहां घात लगाए बैठे. दबंग और उनके साथियों ने पीड़ित किशोरी और उसकी मां सहित उनके परिजनों की लात-घूंसा और पत्थरों से बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी. इसमें पीड़ित किशोरी और उसके भाई सहित 2 लोगों को गंभीर चोट आ गई और परिजनों को मामूली चोट आई है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं. पीड़ित परिवार ने 112 नंबर की पुलिस से मदद की गुहार लगाई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने होटल में बैठे एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है.


किशोरी की मां ने क्या कहा
पीड़ित किशोरी की मां का कहना है कि दो युवक लगातार बस में उनको और उनकी बेटी को धक्का मार रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया था तो बेड़ी पुलिया में जब वह उतरने लगे तो होटल से कुछ युवक आकर दोनों आरोपियों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट करने लगे. वह मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन किसी ने उनको नहीं बचाया है. इसमें दो लोगों को गंभीर चोटें आई हैं.


पुलिस ने इसपर क्या बताया
वहीं इस मामले में क्षेत्राधिकारी कर्वी हर्ष पांडे का कहना है कि बस में सफर कर रहे पीड़ित परिवार द्वारा बताया गया है कि दो युवक उनके साथ बदतमीजी कर रहे थे जिसका उन्होंने विरोध किया तो उनके साथ लात-घूंसा और पत्थरों से मारपीट की गई. शिकायत के बाद एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और दो अन्य को बाद में गिरफ्तार किया. पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.


Mainpuri Bypoll: सपा-बीजेपी का जीत के दावे के बीच आंकड़ों से समझिए मैनपुरी उपचुनाव का पूरा गणित