UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में पांचवें चरण के मतदान के लिए आज से नामांकन शुरू होंगे. चित्रकूट जिले में भी पांचवे चरण में मतदान होना है जिसके लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसे लेकर प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है. बता दें कि जनपद चित्रकूट में दो विधान है. चित्रकूट विधानसभा (236) और मानिकपुर (237) विधानसभा का नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर में होगा. जहां दोनों विधानसभा के लिए अलग-अलग नामांकन कक्ष बनाए गए हैं.


प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावकों को ही प्रवेश
आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जिसको लेकर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. बता दें कि नामांकन स्थल से 100 मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है. नामांकन स्थल पर प्रत्याशी के साथ दो प्रस्तावकों को नामांकन के लिए एंट्री दी जाएगी. नामांकन पर्चा दाखिल का कार्य सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा. नामांकन 7 फरवरी तक होगा. 8 फरवरी से दाखिल किए गए पर्चो की स्कूटनी की जाएगी. 11 फरवरी तक नाम वापस लिए जा सकेंगे.


सपा-बीजेपी ने नहीं घोषित किया प्रत्याशी
चित्रकूट जिले में दोनों विधानसभा के लिए 7,11,000 मतदाता 862 बूथों पर मतदान करेंगे. इसे लेकर प्रशासन मतदान की प्रक्रिया को पूरा कराने के लिए तैयारियों में जोर शोर से जुटा हुआ है. राजनीतिक दल भी अपनी-अपनी पार्टी का प्रचार जोर-शोर से करने में जुटे हुए हैं. हालांकि समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी ने अभी तक दोनों विधानसभा में अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं जबकि कांग्रेस पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा से निर्मला भारती और मानिकपुर विधानसभा से रंजना बराती लाल पांडे को प्रत्याशी बनाया है.


बसपा-आप से कौन है चुनावी मैदान में
बहुजन समाज पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा से पुष्पेंद्र सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मानिकपुर विधानसभा से बलवीर पाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. आम आदमी पार्टी ने भी दोनों विधानसभा में अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं. पार्टी ने चित्रकूट विधानसभा से संतोषी लाल गुप्ता को अपना प्रत्याशी बनाया है तो वहीं मानिकपुर विधानसभा से अभिनाश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाया है. फिलहाल आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी .


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: यूपी कांग्रेस दफ्तर में कुछ लोगों ने कन्हैया कुमार पर फेंकी स्याही


Union Budget 2022: बजट को लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने दी प्रतिक्रिया, सरकार से की ये बड़ी मांग