UP Murder Case: चित्रकूट जनपद में रिश्ते को कलंकित कर देनेवाली घटना सामने आयी है. चाची पर भतीजे की कुल्हाड़ी से हत्या का आरोप लगा है. मामला चचेरी बहन से प्रेम प्रसंग का है. भतीजे का चाची की बेटी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. चाची को दोनों के प्रेम प्रसंग की भनक लग गई. भतीजे को प्रेम प्रसंग से मना करने पर विवाद बढ़ गया. विवाद के बीच दोनों में कहासुनी होने लगी. चाची के साथ भतीजा गाली गलौच पर उतारू हो गया. आक्रोशित चाची उषा ने भतीजे ननकू पर धारदार कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया.


चाची ने भतीजे को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट


इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊ ले जाया गया. डॉक्टरों ने घायल की हालत देखकर प्रयागराज के लिए रेफर कर दिया. प्रयागराज में इलाज के दौरान ननकू की मौत हो गई. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का कहना है कि कल रात एक युवक पर चाची ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था.


बेटी के साथ प्रेम प्रसंग से मना करने पर हुआ विवाद 


इलाज के दौरान भतीजे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि मृतक भतीजे का प्रेम प्रसंग चाची के बेटी के साथ चल रहा था. बेटी के साथ प्रेम प्रसंग से मना करने पर दोनों में विवाद हो गया. गुस्से में चाची ने भतीजे को कुल्हाड़ी से मार दिया. इलाज के दौरान घायल भतीजे की मौत हो गई है. तहरीर मिलने पर आरोपी चाची के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. 


Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अमहद के परिवार की 3 महिलाएं फरार, अब पुलिस ने बनाई नई रणनीति