मेरठ. मेरठ के सभी सिनेमाघरों में सात महीने बाद फिर से रौनक लौट आई है. कहीं सिनेमाघरों में सैनिटाइजेशन का काम चल रहा है तो कहीं सिनेमाघरों की कैंटीन को दुरुस्त किया जा रहा है. एबीपी गंगा की टीम ने जब मेरठ के एक मॉल स्थित सिनेमाघर का जायज़ा लिया तो यहां हॉल के अंदर साफ सफाई और सैनिटाइज़ेशन का काम चल रहा था. इस सिनेमाघर के मैनेजर हाथ जोड़कर लोगों से अपील करते नज़र आए कि दर्शक बिना किसी डर बिना किसी ख़ौफ के आए और पहले की तरह फिल्म को एंजॉय करें. लेकिन मास्क ज़रुर लगाएं.
नई व्यवस्था के साथ बैठेंगे दर्शक
मैनेजर ने बताया कि सिनेमाहॉल में सिटिंग अरेंजमेंट भी बदला हुआ रहेगा. अब एक सीट छोड़कर ही दूसरे व्यक्ति को बैठाया जाएगा. यही नहीं जैसे ही कोई भी व्यक्ति सिनेमाघर के अंदर प्रवेश करेगा सबसे पहले उसका ट्रैपेचर नापा जाएगा, फिर उसे सैनिटाइज़ किया जाएगा. साथ ही साथ एक शो के बाद दूसरे शो की शुरुआत तभी की जाएगी जब दोबारा सिनेमाहॉल को सैनिटाइज़ कर लिया जाएगा.
पीएम मोदी पर बनी फिल्म की होगी स्क्रीनिंग
उन्होंने बताया कि पीएम मोदी पर बनी फिल्म के साथ सात महीने बाद सिनेमाघरों की स्क्रीन फिर से चमकेगी. लोग इस बात से भी उत्साहित हैं कि सात महीने बाद जब सिनेमाहॉल खुलेंगे तो मोदी जी प्रेरणास्रोत बनकर स्क्रीन पर आएंगे. मोदी पर बनी फिल्म को लेकर सिनेप्रेमियों में गज़ब का उत्साह देखा जा रहा है.
सिनेप्रेमी तो बॉक्स ऑफिस की विंडो खुलने से खुश हैं, वहीं, सिनेमाघर पर कैंटीन चलाने वाली टीम भी बेहद ख़ुश है. टीम ने बताया कि अब जबकि दोबारा सिनेमाघर खुल रहे हैं तो कोई भी फूड आयटम खुला नहीं बेंचा जाएगा. बल्कि हर खाने वाली चीज़ पैक्ड होगी. यानि कह सकते हैं कि सिनेप्रेमियों के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. लिहाज़ा आप सावधानी बरतते हुए यहां आइए और अपनी फिल्म एंजॉय कीजिए.
ये भी पढ़ें.
यूपी में 15 अक्टूबर से खुल जाएंगे सिनेमा हॉल और मल्टीप्लेक्स, इन नियमों का करना होगा पालन
समाजवादी पार्टी ने रामगोपाल यादव पर जताया भरोसा, राज्यसभा चुनाव के लिये फिर से उम्मीदवार घोषित किया