औरेया, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित श्री जी पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में पुलिस उपाधीक्षक श्योदान सिंह द्वारा पेट्रोलपंप कर्मी की लाठी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। दरअसल पेट्रोल पंपों पर 'नो हेलमेट नो पेट्रोल' की व्यवस्था लागू की गई है। लेकिन एक पेट्रोल पंप कर्मचारी ने बुजुर्ग की मोपेड में उसके गुहार लगाने पर पेट्रोल डाल दिया था, इसी बात से नाराज क्षेत्राधिकारी श्योदान सिंह अपनी सरकारी गाड़ी से लाठी लेकर निकले और पंप कर्मचारी को बुलाकर लाठियां भांज दी।


पुलिस के बड़े अधिकारी द्वारा लाठी से पिटाई का अब विरोध शुरू हो गया है। अभी हाल में ही एडीजी ने पत्र लिखकर मित्र पुलिस का व्यवहार करने की नसीहत दी थी। लेकिन सीओ साहब कानून चालान काटने की जगह डंडे की भाषा समझाने का कर्तव्य समझा रहे हैं। हालांकि पुलिस के आलाधिकारी पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिला रहे हैं।



अभी यह मामला थमा भी नहीं था। एक और सीओ सिटी औरैया श्योदान सिंह का वीडियो वायरल हो गया गया। चेकिंग के दौरान पुलिसवालों ने एक फौजी से अभद्रता की, जबकि वह अपने आप को सेना का बताता रहा। यह सब सीओ श्योदान सिंह के आगे होता रहा। वीडियो में वे किस तरह से धक्का मुक्की करते नजर आ रहे हैं। हद तो तब हो गई जब अभद्रता से मन नहीं भरा तो दिबियापुर थाने ले गये। जब किसी ने वीडियो बनाया तो उसका फोन भी छिनने की बात पुलिसवाले करते दिख रहे हैं।