आगरा: ताजमहल तेजो महालय है. इसको लेकर हिंदूवादियों की तरफ से लगातार दावा किया जाता रहा है. महाशिवरात्रि के मौके पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने ताजमहल के अंदर भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने की कोशिश की. लेकिन, सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मियों ने मीना दिवाकर समेत 3 हिंदू वादियों को हिरासत में ले लिया.


किया पुलिस के हवाले
दरअसल, डायना बेंच पर अखिल भारत हिंदू महासभा के पदाधिकारी मीना दिवाकर और उनके दो साथी जब आरती करने लगे, तो ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवानों की उन पर नजर पड़ी. आनन-फानन में सभी को हिरासत में ले लिया गया. उसके बाद सीआईएसएफ के सुरक्षाकर्मी मीना दिवाकर और दो अन्य हिंदूवादी कार्यकर्ताओं को लेकर थाना ताजगंज आ गए और पुलिस के हवाले कर दिया.


हिंदूवादियों ने किया प्रदर्शन
इसकी जानकारी जब हिंदूवादियों को लगी तो उन्होंने थाना ताजगंज पर आकर प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी. हिंदूवादियों ने पुलिस हिरासत में लिए गए तीनों लोगों की रिहा करने की मांग की और थाने के सामने शिव तांडव नृत्य करने लगे. हिंदूवादियों का कहना है कि जब ताजमहल में उर्स हो सकता है तो तेजो महालय में हम अपने इष्ट भगवान शंकर की पूजा क्यों नहीं कर सकते.


पहले भी हो चुका है विवाद
मामले में थाना ताजगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और तीनों लोगों को जेल भेजने की तैयारी में है. ऐसा पहली बार नहीं है कि जब ताजमहल के अंदर हिंदूवादियों ने तेजो महालय कहते हुए ताजमहल में पूजा-अर्चना की है.


ये भी पढ़ें:



अप्रैल से महंगा हो सकता है ताजमहल का दीदार, जानें- अभी कितने रुपये करने पड़ते हैं खर्च