झांसी: सीआईएसएफ के जवान ने सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की
झांसी में सीआईएसएफ के जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की। जानकारी के मुताबिक जवान भारत हैवी इल्केट्रिकल्स लिमिटेड में तैनात था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है
झांसी, एबीपी गंगा। बुंदेलखंड के झांसी में सीआईएसएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली चलने की आवाज सुनकर साथी जवान मौके पर पहुंचे तो सीआईएसफ जवान का लहूलुहान शव देखने को मिला। पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला बबीना थाना क्षेत्र के बीएचईएल (भेल) का है। जहां पर तैनात सीआईएसएफ के एएसआई राजेंद्र सिंह रात्रि में ड्यूटी के दौरान अज्ञात कारणों के चलते खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात अन्य जवान मौके पर पहुंचे जहां राजेंद्र सिंह का लहूलुहान शव पड़ा हुआ था। मौके पर पहुंची पुलिस ने 100 का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बबीना पुलिस जांच में लग गई है कि किन कारणों से सीआईएसएफ के जवान ने आत्महत्या की है।
एसपी सिटी श्रीप्रकाश द्ववेदी ने बताया कि बबीना थाना क्षेत्र में रेलवे कार्यालय में तैनात एएसआई राजेन्द्र के द्वारा ड्यूटी के दौरान गोली मारकर आत्महत्या की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।