नागरिकता कानून: सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मामला दर्ज, रासुका के तहत होगी कार्रवाई
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। समाजवादी पार्टी के सांसद शफीकुर्रहमान और जिलाध्यक्ष फिरोज खान पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
संभल, एजेंसी। नागरिकता कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन और सोशल मीडिया के जरिए अफवाह फैलाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ योगी सरकार सख्त ऐक्शन ले रही है। संभल में धारा 144 लागू होने के बाद जनसभा करने के मामले में समाजवादी पार्टी के स्थानीय सांसद शफीकुर्ररहमान बर्क तथा अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पूरे मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि बृहस्पति को निषेधाज्ञा का उल्ल्ंघन कर जनसभा करने के मामले में सांसद बर्क, सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा सैकडों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। नागरिकता कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को दो सरकारी बसों में तोड़-फोड़ की थी तथा एक पुलिस स्टेशन को भी नुकसान पहुंचाया था।
गौरतलब है कि, संभल में उपद्रवियों ने गुरुवार को रोडवेज की दो बसों को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया था। इस मामले में पुलिस ने एसपी सांसद शफीकुर्रहमान बर्क, एसपी जिलाध्यक्ष फिरोज खान, पार्षद पति हाजी मोहम्मद शकील और मुशील खान के खिलाफ केस दर्ज किया है। यहां रोडवेज की तरफ से भी भीड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पथराव और बवाल करने वाले 25 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि अन्य की पहचान वीडियो फुटेज की मदद से की जा रही है। जो लोग इन घटनाओं में शामिल होंगे उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जायेगी। अधिकारी ने बताया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पीएसी और सुरक्षा बल तैनात किये गये है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है ।