देहरादून: देहरादून की लाइफलाइन सिटी बसें प्रशासन द्वारा चलाये जाने की अनुमति के बाद भी बंद हैं. ऐसे में लोगों को ऑटो-विक्रम में ज्यादा किराया देना पड़ रहा है. सिटी बसों का किराया कम है और रोजाना हजारों लोग सिटी बसों से ही सफर करते हैं, लेकिन 50 प्रतिशत सवारियों के साथ सिटी बसों को चलाने के लिए सिटी बस संचालक तैयार नहीं हैं.


सिटी बस संचालकों का कहना है कि अगर सरकार चाहती है कि शहर में सिटी बसें चलें, तो टैक्स और इंश्योरेंस को सरकार कम करें. इसके साथ ही सिटी बस संचालकों ने ये भी कहा कि उत्तराखंड परिवहन की बसें भी नहीं चल रही हैं. ऐसे में वो मसूरी, ऋषिकेश और हरिद्वार में बसों को चलाने के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि कोविड के दौरान उनकी बसें पूरे राज्य में संचालित हुई हैं, इसलिए कोई दिक्कत नहीं होगी.


उत्तराखंड कोरोना अपडेट


उत्तराखंड में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से अपने पैर पसार रहा है. राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1862 हो गई है., जबकि 1189 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. राज्य में अबतक कोरोना से 26 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 12 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.


यह भी पढ़ें:


उत्तराखंड में 1836 हुआ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, सोमवार को 17 नए केस ने बढ़ाई चिंता