देखें तस्वीरें: पहली बारिश में टापू बन गया कानपुर, पानी पानी हुये स्मार्ट सिटी के दावे
कानपुर शहर में मंगलवार को हुई बारिश ने प्रशासन की पोल खोलकर रख दी। शहर के मुख्य बाजार नवीन मार्केट, परेड समेत बड़े चौराहे पर जलभराव के चलते ट्रफिक हांफता नजर आया।
![देखें तस्वीरें: पहली बारिश में टापू बन गया कानपुर, पानी पानी हुये स्मार्ट सिटी के दावे city crawling after water logging in kanpur देखें तस्वीरें: पहली बारिश में टापू बन गया कानपुर, पानी पानी हुये स्मार्ट सिटी के दावे](https://static.abplive.in/wp-content/uploads/sites/9/2019/06/26004449/kanpurrain25-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कानपुर, एबीपी गंगा। कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के नाम पर करोड़ों का काम करवाया गया। कानपुर नगर निगम का दावा था कि कानपुर की नालियां साफ हैं, पानी निकासी के लिए साफ सफाई पूरी हों गई है लेकिन आज पहली बारिश ने कानपुर की स्मार्टनेस की पोल खोल कर रख दी।
पहली बारिश में पूरा शहर टापू बन गया। क्या थाने, क्या घर, क्या सड़कें हर जगह सिर्फ पानी ही पानी नजर आया।
लोगों की दुकानों में पानी भरा, न जाने कितनी गाड़ियां पानी में डूब गई। बारिश में मानो शहर में बाढ़ जैसे हालात हो गये हो।
करोड़ों का बजट पास होने के बाद नवीन मार्केट बना तो वो भी मंगलवार को तालाब बन गया।
यही नहीं जब शहर में बारिश रुकी तो नंबर आया दूसरी स्मार्टनेस की पोल खुलने का। क्योंकि जैसे बारिश रुकी तो चौराहों पर जलभराव था, तो पूरा शहर थम गया। जाम से हर किसी को रूबरू होना पड़ा।
क्या बड़ा चौराहा, परेड चौराहा, चुन्नी गंज, किदवई नगर, साकेत नगर हर एक चौराहा थम गया। कुछ जगह पुलिस वाले पानी में घुस कर जाम खुलवाते दिखे तो कुछ जगह नहीं।
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)