UP Crime: युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, लोन चुकाने का था भारी दबाव, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
Kanpur Crime News: कानपुर पुलिस ने फर्जी अपहरण का पर्दाफाश कर दिया है. सिविल सर्विसेज के उम्मीदवार पर लोन चुकता करने का भारी दबाव था. उसने ऑनलाइन लोन कंपनियों से कर्ज ले रखा था.
UP Crime News: कानपुर में सिविल सर्विसेज की तैयारी रहे उम्मीदवार ने खुद के अपहरण की झूठी कहानी रचकर पुलिस की परेड करवा दी. सूरजभान के रूप में पहचाना जानेवाला आरोपी शारदा नगर क्षेत्र में किराए का कमरा लेकर रहता था. डीसीपी पश्चिम विजय ढुल ने फर्जी अपहरण का खुलासा कर दिया. उन्होंने बताया कि 28 मई को कन्नौज निवासी रामशरन ने भाई के अपहरण की लिखित सूचना दी थी. उसने बताया कि सूरजभान की रिहाई के बदले फिरौती की मांग की जा रही है. स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया झारखंड में काम करने वाले पिता को वाइस मैसेज मिला था. बेटे के अपहरण का मैसेज मिलने पर पिता घबरा गए. उन्होंने फिरौती की 40 हजार रकम ट्रांसफर कर दी.
लोक चुकाने के लिए सिविल सर्विसेज प्रतिभागी पर था दबाव
शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए थाना रावतपुर पुलिस और वेस्ट जोन की एसओजी टीम को भाई की बरामदगी के लिए रवाना किया गया. पश्चिम जोन की सर्विलांस और स्वाट टीम ने युवक की सकुशल रिहाई के लिए अभियान चलाया. सर्विलांस टीम को युवक का लोकेशन रामपुर में मिला. पुलिस टीम ने रामपुर में रेलवे स्टेशन के पास से सूरजभान को बरामद कर लिया.
झूठे अपहरण की रची साजिश का पुलिस ने किया पर्दाफाश
पुलिस की पूछताछ में सूरजभान ने चौंकानेवाला खुलासा किया. बीटेक करने के बाद सूरजभान सिविल सर्विसेज की तैयारी कर रहा था. उसने कर्ज चुकाने में असफल रहने के कारण घटना को अंजाम दिया. 6 महीने से उसने ऑनलाइन लोन लेना शुरू किया था. ऑनलाइन लोन लेने की जानकारी सूरजभान ने यूट्यूब और गूगल से रिसर्च कर सीखी थी. गलत संगत में पड़ने की वजह से सूरजभान को फिजूलखर्ची का आदी हो गया था. आरोपी ने 2021 में एचबीटीआई कानपुर नगर से बीटेक की डिग्री ली थी.