आगरा में 343 करोड़ की लागत से होगा सिविल टर्मिनल का निर्माण, आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
Agra Civil Airport News: ताज नगरी आगरा के लोग लंबे समय से आधुनिक सुविधाओं से लैस एयरपोर्ट की मांग कर रहे थे. इसी कड़ी में जल्द ही यहां पर सिविल टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.
Agra News Today: ताजनगरी आगरा को जल्द ही सिविल टर्मिनल की सौगात मिलने वाली है. इस सिविल टर्मिनल का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए संसाधनों को इकट्ठा किया जा रहा है. इसके तहत संबंधित कंपनी ने यहां पर अपना साइड ऑफिस भी तैयार कर लिया है.
जल्द ही ताज नगरी में बनने वाले इस सिविल टर्मिनल का भूमि पूजन किया जाएगा. उम्मीद जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए भूमि पूजन कार्यक्रम में जुड़ सकते हैं. आगरा वासियों का लंबे समय से सिविल टर्मिनल का इंतजार अब खत्म होने वाला है.
जल्द होगा भूमि पूजन
सिविल टर्मिनल का कार्य दो चरणों में किया जाएगा, जिसको लेकर तैयारियों शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि कुछ अड़चनों के दूर होने के बाद भूमि पूजन किया जाएगा. जिसके बाद सिविल टर्मिनल का कार्य शुरू हो जाएगा और आगरा के लोगों की लंबे समय से जारी मांग पूरी होगी.
343.20 करोड़ की लागत से बनेगा भवन
सिविल टर्मिनल के भवन निर्माण कार्य का टेंडर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण की ओर से जारी कर दिया गया है. इसके भवन निर्माण कार्य का टेंडर केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस को मिला है. अब यह कंपनी निर्माण कार्य करेगी.
टेंडर के दौरान कुल 13 निविदाएं डाली गई थी. इनमें केएसएम बशीर मोहम्मद एंड संस ने 343.20 करोड़ रुपये की बोली लगाई जो अनुमान से कम थी. आगरा में तैयार हो रहे सिविल टर्मिनल भवन को 343.20 करोड़ रुपये में तैयार किया जाएगा.
दो चरणों में तैयार होगा टर्मिनल
आगरा का सिविल टर्मिनल धनौली, बल्हेरा और अभयपुरा के करीब 145 एकड़ भूमि पर तैयार होगा. सिविल टर्मिनल का कार्य दो चरणों में तैयार किया जाएगा. इसके पहले चरण में 343.20 करोड़ रुपये से सिविल टर्मिनल के भवन का निर्माण किया जाएगा.
दूसरे चरण में एयरपोर्ट के विस्तार के साथ टैक्सी ट्रैक तैयार किया जाएगा. अभी फिलहाल सिविल टर्मिनल खेरिया एयरपोर्ट परिसर में है, इसकी वजह से एयरफोर्स की कई पाबंदियां है. वर्तमान में अगर किसी को सिविल टर्मिनल से फ्लाइट पकड़नी है तो वायुसेना स्टेशन से होकर जाना होता है.
आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस
आगरा के नए सिविल टर्मिनल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा. इसमें एक बार में 1400 यात्रियों की क्षमता होगी. 350 कारों की पार्किंग होगी और 32 चेक इन काउंटर शामिल होंगे. जिससे यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
इसके अलावा सिविल टर्मिनल में यात्रियों के लिए 12 लिफ्ट के साथ 6 एस्केलेटर का निर्माण किया जाएगा, साथ में 4 एयरोब्रिज भी शामिल होंगे. आगरा में सिविल टर्मिनल में अत्याधुनिक सुविधाएं होगी जिसका यात्री लाभ उठा सकेंगे.
ये भी पढ़ें: इजरायल में फंसे यूपी के लोगों के परिजनों ने बताई दर्दनाक कहानी, कहा- बंकर में छिपकर बचा रहे जान