Bagpat News: बागपत के बड़ा गांव त्रिलोकतीर्थ धाम के बाहर देर रात जमकर हंगामा हो गया. धाम के बाहर जैन शिकंजी का बैनर लगाकर ठेली पर बिरयानी बेचने का विरोध करने पर विशेष संप्रदाय के लोगों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए बस पर पथराव कर आग लगाने का भी प्रयास किया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने किसी तरह अपनी जान बचाई. हंगामे की जानकारी होते ही भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचा और कई आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.
इस तरह शुरू हुआ बवाल
बागपत के बड़ौत शहर से जैन समाज में कुछ श्रद्धालु बड़ा गांव त्रिलोक तीर्थ धाम पर गए हुए थे. देर रात को वापस लौटते समय युवाओं ने धाम के बाहर जैन शिकंजी का बैनर लगाए विशेष संप्रदाय के एक युवक को बिरयानी बेचते हुए देखा. युवकों ने विरोध किया तो आरोपी युवक ने गाली गलौज कर दी और कुछ देर बाद बिरयानी बेचने वाला युवक और उसके साथ कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे. आरोपियों ने श्रद्धालुओं के साथ मारपीट करते हुए बस पर पथराव कर दिया.
10 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
इससे वहां मौजूद श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गयी. बस को आग लगाने का भी प्रयास किया. जानकारी मिलने के बाद एसपी भारी संख्या में पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और 10 से ज्यादा आरोपियों को पकड़ लिया. पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 295-A, 323, 336, 307, 427, 436, 511के तहत शराफत, सोनू, शहजाद, अरशद, नदीम, नोशाद- नामजद व अन्य आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
ये भी पढ़ें.