देहरादून. कोरोना काल में हुई देहरादून नगर निगम की पहली बैठक में जमकर हंगामा हुआ. करीब 9 महीने बाद हुई इस बैठक में बीजेपी और कांग्रेस के पार्षद आपस में ही भिड़ गए. बैठक शुरू होते ही दोनों दलों के पार्षदों में कहासुनी हो रही थी. कांग्रेस के पार्षदों ने मेयर और नगर आयुक्त पर समय ना देने का आरोप लगाया है. इसके अलावा क्षेत्र में किये जा रहे कामों को लेकर पक्षपात का आरोप भी लगाया. बता दें कि सोमवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक में कुल 27 प्रस्तावों पर चर्चा हुई.
इन कार्यों पर बनी सहमति
नगर निगम की बैठक में कई कार्यों पर सहमति भी बनी. बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि जनवरी में 65 हजार स्ट्रीट लाइटों को लगाया जाना है. साथ ही वेडिंग जोन, नए वार्डों में घर-घर से डोर टू डोर कूड़ा उठान पर भी सहमति बनी. इसके अलावा नगर निगम की बैठक में पार्कों के सौन्दर्यीकरण, ट्रैफिक की समस्या को दूर करने के लिए मुख्य चौराहों को सिग्नल फ्री किये जाने पर भी सहमति बनी. नगर निगम के सभी वार्डों में स्ट्रीट लाइटों के लिए 100 टाइमर के प्रस्ताव की मंजूरी मिली है. इसके लिए 49 लाख 50 हजार रुपये का बजट पास हो गया है.
फिर लगेगा पॉलीथिन पर प्रतिबंध
दूसरी और कोरोना दौर में नगर निगम क्षेत्र में पॉलीथिन का भी प्रयोग बढ़ा है. इसको लेकर अब नगर निगम द्वारा प्लास्टिक और पॉलीथिन उपयोग पर प्रतिबंध लगाने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा जाएगा. संभवत जल्द ही देहरादून में एक बार फिर शासन की मंजूरी के बाद पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें: