हरिद्वार: शराब माफिया के हौसले बुलंद, पुलिसवालों के साथ की मारपीट, पांच गिरफ्तार
हरिद्वार में पुलिस और शराब माफियाओं के बीच झड़प का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शराब माफियाओं ने पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट की, यही नहीं उनकी वर्दी तक फाड़ डाली।
हरिद्वार, एबीपी गंगा। हरिद्वार जिले के कोतवाली रानीपुर में शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है। शिवलोक कॉलोनी से सटे तिबड़ी क्षेत्र में खुलेआम शराब बेचने की खबर रानीपुर पुलिस को मिली थी। जानकारी के मुताबिक जब मौक पर पुलिस पहुंची तो कुछ दबंगों के साथ भिड़ंत हो गई। यही नहीं पुलिस पर शराब पीकर ड्यूटी करने की बात कही।
जानकारी के मुताबिक रानीपुर पुलिस को जानकारी मिली कि शिवलोक कॉलोनी से सटे तिबड़ी क्षेत्र में एक स्कूटी पकड़ी गई है जिसकी डिग्गी में शराब भरी थी। इलाके के लोगों ने जब इसे अपने कब्जे में ले लिया था, वहां पर कुछ शराब माफिया थे, जो भाग खड़े हुये। मौके पर पहुंची पुलिस जब इसे ले जाने लगी तभी इलाके के कुछ दबंग लोगों ने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और उन्हें स्कूटी ले जाने से रोकने लगे। यही नहीं पुलिस पर शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगाया। इस दौरान शराब माफिया और उनके समर्थकों की यह करतूत का किसी ने वीडियो बना लिया। पुलिस और शराब माफियाओं के बीच झड़प में पुलिसवालों के कपड़े तक फाड़ दिये गये। हंगामे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे कोतवाली इंचार्ज शंकर सिंह बिष्ट ने स्कूटर को कब्जे में लेकर कोतवाली भिजवाया।
फिलहाल पुलिस ने अभद्रता करनेवालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कानूनी कार्रवाई करते हुये अबतक पांच लोगों की गिरफ्तारी की गई है, हालांकि अभी भी कई लोग फरार हैं। पुलिस ने दावा किया है कि स्थानीय पार्षद के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।