देहरादून, एबीपी गंगा। रुद्रपुर में भाजपा के जनप्रतिनिधि एक बार फिर आमने-सामने आ गए हैं। भाजपा के मेयर और विधायक प्रोटोकॉल को लेकर आमने-सामने आते दिखाई दे रहे हैं। आपको बता दें कि बीते दिनों रुद्रपुर के आदर्श कॉलोनी में नगर निगम द्वारा पार्क में बनाई गई मूर्ति का अनावरण शिक्षा मंत्री द्वारा करवाया गया था। इस अनावरण के शिलापट पर क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के नाम की जगह बीजेपी के जिला अध्यक्ष का नाम लिखा हुआ था, जिसके बाद विधायक ठुकराल ने नाराजगी जताते हुए कहा कि वो नगर निगम के पदेन सदस्य हैं लेकिन इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उनसे ना कराकर उनका अपमान किया गया है। इसके लिये उनके द्वारा नगर निगम को धारा 56 के तहत अवमानना का नोटिस देने की बात की गई।

विधायक ठुकराल ने कहा कि उनके द्वारा मेयर के चुनाव में रामपाल सिंह को पूरी मेहनत के साथ चुनाव लड़ाया गया था और अब जीत के बाद मेयर गलत हाथों में चले गये हैं। वही रुद्रपुर के मेयर रामपाल सिंह भी जुबानी जंग में पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी कहा कि जब विधायक अपने क्षेत्र में काम करवाते हैं तो प्रोटोकॉल भूल जाते हैं और मेयर का नाम शिलापट पर नहीं लिखवाया जाता। उन्होंने कहा विधायक नोटिस भेजते है तो वो जवाब के लिए तैयार हैं।