Clash In Kannauj: कन्नौज जिले (Kannauj) की छिबरामऊ (Chibramau) कोतवाली इलाके में पुलिस की घोर लापरवाही के चलते माहौल पत्थरबाजी में बदल गया. पुलिस और पब्लिक के बीच जमकर पथराव (Clash) हुआ. इस दौरान कुछ पुलिस कर्मियों की घायल होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि, छिबरामऊ पूर्वी बाईपास पर किसी ने महात्मा बुद्ध की मूर्ति लगा दी. वहां महाराणा प्रताप की मूर्ति लगनी थी. इस बात से नाराज लोगों ने जमकर हंगामा काटा.
बुद्ध की मूर्ति हटाने को लेकर हुआ विवाद
पुलिस जब मूर्ति हटाने पहुंची तो महात्मा बुद्ध के अनुयायियों ने मूर्ति हटने नहीं दी. लोग हंगामा काटने लगे. लोगों का हंगामा देख पुलिस अपना आपा खो बैठी और लाठी चार्ज कर दिया. पुलिस के रवैये से नाराज लोगों ने जमकर पथराव किया. जवाब में पुलिस ने भी पथराव किया. माहौल खराब होते देख कई थानों की पुलिस व पीएसी बुलाई गई है. बड़ा सवाल ये है कि जिस जगह मूर्ति लगाई गई है, वहां पुलिस की पिकेट 24 घंटे रहती है. पुलिस ने लोगों को मूर्ति लगाने क्यों दिया?
जिला प्रशासन की बड़ी चूक
वहीं, अब जब मूर्ति स्थापित हो गयी तो बुद्ध के अनुयायी मूर्ति को हटने नहीं दे रहे. फिलहाल पुलिस की चूक ने जिला प्रसाशन की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. महाराणा प्रताप के अनुयायी मूर्ति हटवाना चाहते हैं और बुद्ध को मानने वाले मूर्ति हटने नहीं दे रहे हैं. मामले पर दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं. वहीं, पुलिस अधीक्षक का कहना है कि मामले को सुलझाने की बात चल रही थी. कुछ अराजक लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. फिलहाल हालात काबू में हैं अराजक लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें.