(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
संभल में बच्चों के विवाद में हुई फायरिंग, गोली लगने से एक की मौत, इलाके में फोर्स तैनात
दो दिन पहले हुए इस विवाद को तभी सुलझा लिया गया था. गुरुवार देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ. इसके अलावा फायरिंग भी हुई.
संभल. यूपी के संभल जिले में दो पक्षों के बीच गोलियां चली हैं. गोलीबारी में एक शख्स की मौत हो गई है. तनाव को देखते हुए इलाके में सीओ कई थाना की पुलिस बल लेकर वहां पहुंचे. ये मामला नखासा थाना इलाके के गुरसराय का है. बताया जा रहा है कि ये विवाद पैसों के लेनदेन को लेकर बच्चों के बीच हुआ था. दो दिन पहले हुए इस विवाद को तभी सुलझा लिया गया था. गुरुवार देर रात एक बार फिर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में पथराव हुआ. इसके अलावा फायरिंग भी हुई.
एक पक्ष के शख्स को लगी गोली वहीं, नमाज पढ़कर मौके पर पहुंचे एक पक्ष के व्यक्ति को गोली लग गई. घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर व कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उसका इलाज नहीं हो सका. मृतक शख्स का नाम महमूद था. महमूद की मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. परिजनों का आरोप था कि गोली लगने से घायल होने के बाद भी डेढ़ घंटे तक उसका इलाज नहीं हुआ, जिससे उसकी मौत हो गई.
मौके पर फोर्स तैनात वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह कई थानों की पुलिस लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों के गुस्से को देखते हुए जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मृतक के परिजनों ने अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है.
आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी वहीं, फायरिंग करने वाले शख्स फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ें: