अयोध्या: अयोध्या के हनुमानगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस और एक युवक के बीच सरेआम पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई चौंक गया. पुलिस विभाग से तहकीकात से पता चला यह वीडियो आज का ही है. ट्रैफिक पुलिस से मारपीट करने वाले युवक का नाम अंगद निषाद है, जो अयोध्या का रहने वाला है. इसका भाई सेना में है और जम्मू कश्मीर में तैनात है. इस वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी की गलती भी साफ साफ दिखाई दे रही है. मारपीट भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी पहले करता हुआ दिखाई देता है.


इस तरह शुरू हुआ विवाद


यह पूरा विवाद उस समय शुरू हुआ जब बलरामपुर जनपद से आया एक श्रद्धालु हनुमानगढ़ी चौराहे पर सड़क के किनारे अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने लगा. जिस पर ट्रैफिक व्यवस्था देख रहे कर्मियों ने उसे वह गाड़ी ना खड़ी करने और हटाने को कहा. इसी के बाद अचानक साइकिल से जा रहे अंगद निषाद नाम के युवक ने हस्तक्षेप किया और उसके सामने आने के बाद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और उक्त युवक के बीच मारपीट शुरू हो गयी.


बड़ी गाड़ियों से अक्सर लगता है जाम


आपको बता दें कि, अयोध्या में हनुमानगढ़ी चौराहे समेत कई जगह पर आए दिन जाम लगा रहता है. एक तो सड़क किनारे दुकानदार सड़क पर ही गाड़ी पार्क कराते हैं. दूसरा पीएसी और अयोध्या की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाबलों की बड़ी गाड़िया भी सड़क किनारे ही आकर खड़ी हो जाती हैं. इससे जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अयोध्या पुलिस भी महज खानापूर्ति कर मूकदर्शक की भूमिका निभाती है. यही कारण है कि, यातायात व्यवस्था को लेकर आये दिन विवाद खड़ा हो जाता है, लेकिन इस बार ट्रैफिक पुलिस और युवक के बीच हुई मारपीट ने इस विवाद को सतह पर ला दिया है. फिलहाल अयोध्या पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे विवाद पर अयोध्या पुलिस रटा रटाया जवाब दे रही है.


ये भी पढ़ें.


सात समंदर पार पहुंचा काशी की मेहंदी का रंग, न्यूयार्क-नार्वे से आ रही है डिमांड