गोरखपुर. उरवा थाना क्षेत्र के धूरियापार गांव में बुधवार को कलश यात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. झड़प में दोनों पक्षों के लोगों के बीच जबरदस्त हाथापाई हुई. इस दौरान कई लोग घायल हो गए. झड़प की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.
कई आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने बताया कि इस मामले में 11 नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही उप जिलाधिकारी गोला राजेंद्र बहादुर सिंह और पुलिस क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडे मौके पर पहुंच गए थे.
पुलिस अधीक्षक (उत्तर) एके सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी उरवा और क्षेत्राधिकारी गोला को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस सूत्रों ने बताया कि झड़प में कुछ लोग घायल भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें: