Clash in Muzaffarnagar: यूपी (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले में पैसों के लेनदेन के चलते दो पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ है. इस दौरान दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी-डंडे भी चले. दो पक्षों के बीच हुए संघर्ष का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


झड़प का ये मामला बड़कता गांव का है. खबर के मुताबिक, शमीम ना के शख्स ने गांव में पंचायत बुलाई थी. शमीम ने पंचायत के दौरान गांव के ही पप्पन नाम के शख्स से अपने ढाई लाख रुपये मांगे थे. बताया जा रहा है कि पप्पन ने पुलिस को ढाई लाख रुपये रिश्वत देने के बहाने से शमीम से पैसे लिए थे. जिस मामले में रिश्वत दी गई थी उस मामले में शमीम के बेटे को 4 महीने जेल में रहना पड़ा था. जिसके बाद गांव में आने के बाद शमीम ने पप्पन से अपने ढाई लाख रुपए की मांग की तो हंगामा खड़ा हो गया. इसी बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले. हालांकि इस घटना में कोई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. 


बताया जा रहा है कि शमीम के लड़के को चोरी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पप्पन नाम के व्यक्ति पर आरोप है कि उसने शमीम से उसके बेटे को पुलिस से छुड़वाने और मामले को रफा-दफा करने की एवज में तत्कालीन चौकी प्रभारी के नाम से ढाई लाख रुपए बतौर रिश्वत देने के नाम के लिए थे. मगर उसके बावजूद भी शमीम के लड़के को जेल जाना पड़ा था और उसे 4 महीने जेल में रहना पड़ा था. जेल से छूटने के बाद शमीम ने गांव में पंचायत बुलाकर पप्पन से पुलिस के नाम पर दिए गए ढाई लाख रुपए की मांग की तो हंगामा खड़ा हो गया.



ये भी पढ़ें:


Narendra Giri News Live Updates: आरोपी संदीप तिवारी गिरफ्तार, आद्या तिवारी और आनंद गिरी के साथ कोर्ट में पेश करेगी पुलिस


Narendra Giri Death News: शिष्य, पुजारी, गनर और नेता, नरेंद्र गिरि की मौत से जुड़े ये 7 किरदार