मेरठ. यूपी के मेरठ जिले के परतापुर इलाके में विवादित प्लॉट को लेकर दो पक्षों में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दोनों पक्षों में हुए बवाल बाद दो लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. वहीं, एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.


गौरतलब है कि कुछ लोग गांव बजौट फतेहुल्लहपुर मार्ग पर स्थित एक प्लॉट पर भराव व बाउंड्री करवा रहे थे. इसे देखकर बजौट ग्राम के लोग वहां इकट्ठा हो गए और हंगामा करने लगे. गांव के लोगों ने दूसरे पक्ष पर अवैध कब्जे का आरोप लगाया. गांववालों का कहना है कि ये जमीन ग्राम सभा की है. वहीं, दूसरे पक्ष ने जमीन का बैनामा होने का दावा किया. उन्होंने कहा कि तहसीलदार के आदेश पर पटवारी ने उनकी जमीन की नापतोल की है. जिसके बाद पुलिस ने खसरा नंबर 361 पर उन्हें कब्जा करने को कहा है.


गांववालों ने गिराई दीवार
गांववालों ने उनकी एक नहीं सुनी और प्लॉट की दीवार को गिराना शुरू कर दिया. इसी दौरान दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया. झगड़े में दोनों पक्षों से एक-एक लोग घायल हो गए. घायलों में एक महिला भी शामिल है. महिला का कहना है कि पुलिस उनकी शिकायत पर कार्रवाई ना कर उल्टा उन्हें जेल भेजने की धमकी दे रही है. फिलहाल पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें:



यूपी: वाहनों पर जाति सूचक शब्द लिखने पर चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत, परिवहन विभाग करेगा सख्त कार्रवाई


बुलंदशहर: अस्पताल से भागे कोरोना संक्रमित चार कैदी, पुलिस ने तीन को पकड़ा