अलीगढ़: अलीगढ़ के कोतवाली थाना क्षेत्र के फूल चौराहे पर गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच कूड़ा डालने को लेकर विवाद हुआ. आरोप है कि एक पक्ष के लोगों ने कूड़ा डालने से मना करने पर दूसरे पक्ष के युवक की पिटाई कर दी. मामला दो पक्षों से जुड़ा होने के कारण मौके पर तत्काल पुलिस फोर्स पहुंच गई. पीड़ित पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.
युवक ने दुकान के पास कूड़ा फेंका
दरअसल फूल चौराहे पर अशोक कुमार वर्मा की ज्वैलर्स की अपनी दुकान है. आज सुबह उनका लड़का संजीव दुकान खोलने के लिए आया. उनकी दुकान के पास में मस्जिद भी है. संजीव जब दुकान खोल रहा था तभी मस्जिद में से एक अब्दुल्ला नाम का युवक आया और उनकी दुकान के पास कूड़ा डालने लगा. इस बात पर संजीव ने एतराज जताया और उसे कूड़ा डालने से मना किया.
मारपीट हुई
अब्दुल्ला को यह बात नागवार गुजरी और आरोप है कि वह अपने साथ मस्जिद में से कुछ लोगों को और ले आया. उसके बाद उन लोगों ने मिलकर संजीव के साथ मारपीट कर दी. क्योंकि मामला दो समुदाय से जुड़ा हुआ था तो जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तत्काल मौके पर भारी संख्या में फोर्स पहुंच गया. घटनास्थल पर पुलिस को तैनात कर दिया गया है. उधर पीड़ित पक्ष के समर्थन में भी कई लोग इकट्ठा हो गए. पीड़ित संजीव कुमार ने थाना कोतवाली में आरोपी पक्ष के खिलाफ लिखित में शिकायत दी है. जिस पर पुलिस कार्रवाई की बात कह रही है.
एसपी सिटी का बयान
अलीगढ़ के एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया कि थाना कोतवाली में कचरा फेंकने को लेकर दो पक्षों के बीच में विवाद हुआ. इसमें एक पक्ष द्वारा तहरीर दी गई है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट की है. इस संबंध में तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है और मुकदमे के आधार पर शीघ्र ही गिरफ्तारी करते हुए इसका विधिक निस्तारण किया जाएगा. अभी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
अलीगढ़: मन्नत पूरी होने पर मुस्लिम परिवार ने अपने घर में बनवाया मंदिर, राम-सीता की मूर्ति स्थापित की