अलीगढ़: अलीगढ़ के थाना अतरौली इलाके का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पक्षों में आपस में मारपीट होती हुई दिखाई दे रही है. इस दौरान एक महिला बीच-बचाव भी करती हुई दिख रही है. वीडियो में काफी देर तक एक दूसरे से मारपीट होती दिख रही है. पुलिस वीडियो का संज्ञान लेकर मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि यह वीडियो अतरौली क्षेत्र में लगने वाली नुमाइश का है. जहां किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच मारपीट हो रही है. बताया जा रहा है कि महिला के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर दो पक्षों में मारपीट हुई है. प्रकरण की जांच सीओ अतरौली को सौंपी गई है.


महिला पर टिप्पणी के बाद हुई झड़प


दरअसल, अतरौली क्षेत्र में हर वर्ष नुमाइश का आयोजन किया जाता है. इस नुमाइश के आयोजन को देखने के लिए दूरदराज के गांवों से लोग पहुंचते हैं और नुमाइश में लगी हुई दुकान एवं प्रदर्शनी का आनंद लेते हैं. कल कुछ लोग नुमाइश देखने के लिए पहुंचे थे. जहां एक पक्ष के साथ एक महिला भी थी. किसी ने महिला पर अशोभनीय एवं भद्दी टिप्पणी कर दी, जिस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी.


सीओ को सौंपी गई जांच


मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर पुलिस मारपीट करने वाले युवकों की तलाश में जुट गई है. घटना की जानकारी देते हुए एसपी क्राइम डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया व ट्विटर पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो युवक आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं और एक महिला बीच बचाव करती हुई नजर आ रही है. वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच सीओ अतरौली को दी गई है, जिससे पूरे प्रकरण की सत्यता का पता लगाया जा सके.


ये भी पढ़ें.


वृंदावन कुंभ: मेले की तैयारियों को लेकर कमिश्नर ने किया निरीक्षण, कहा-यमुना में मिलेगा साफ जल