फिरोजाबाद के गांव में दो गुटों में खूनी झड़प, पथराव और फायरिंग में सात घायल
यूपी के फिरोजाबाद केएक गांव में उस वक्त बवाल खड़ा हो गया जब मामूली सी बात पर दो गुट आपस में भिड़ गये. इस झड़प में सात लोग घायल हो गये. गांव में अभी तनाव है.
फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के थाना नसीरपुर के गांव छेछापुर में आपसी विवाद को लेकर गांव के ही दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुई. यही नहीं, इसके अलावा दोनों पक्षों में फायरिंग भी हुई. इस झड़प के दौरान सात लोग घायल हुए, जिनको शिकोहाबाद के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया.
घटना होने की वजह इतनी बड़ी नहीं थी, लेकिन जब किसी बात को तूल मिलता है तो झगड़ा फिर पथराव और फायरिंग में तब्दील हो गया. ऐसा ही गांव के ही एक गुट के घर के जानवर दूसरे के खेत में चले गए थे और उन्होंने फसल को हल्का नुकसान कर दिया था. इसे लेकर दो दिन पूर्व भी दोनों गुटों में हल्का सा विवाद हुआ था, और समझदार लोगों ने समझ बुझाकर झगड़े को रुकवा दिया था, झगड़ा तो रुक गया लेकिन दोनों गुटों के अंदर नाराजगी बरकरार थी और दोनों गुट एक दूसरे की शक्ल देखना भी पसंद नहीं कर रहे थे और इसी को लेकर, जब गांव के दोनों गुट आमने-सामने आए तो दोनों में फिर से गाली गलौज और कहासुनी हो गई. बात इतनी बढ़ गयी कि, दो गुटों ने एक दूसरे पर जमकर पथराव किया और नौबत फायरिंग तक पहुंच गई और इस पथराव और फायरिंग की घटना में दोनों गुटों से सात लोग घायल हो गये, जिन्हें शिकोहाबाद के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती किया गया. फिलहाल दोनों गुट के लोग एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले को कराया शांत
जब इसकी खबर थाना नसीरपुर पुलिस को लगी तो पुलिस ने गांव छेछापुर में पहुंचकर दोनों गुटों के लोगों को चेतावनी देते हुए भगाया. वहीं एसएसपी अशोक कुमार शुक्ल ने पूरी घटना को संज्ञान में लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं और जिस तरह दो गुटों द्धारा पथराव और फायरिंग कर गांव में दहशत का माहौल पैदा किया गया, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें,
भाई ने बेटों के साथ मिलकर सगे भाई की हत्या की, हमले में पत्नी और दो बच्चों की हालत गंभीर