मुजफ्फरनगर. मुज़फ्फरनगर में सड़क बनने को लेकर दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ. इस विवाद में एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के एक दंपत्ति और उसके परिवार पर लाठी डंडों से ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया. खूनी संघर्ष की घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पुलिस ने CCTV की फुटेज के आधार पर कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ़्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं.
बुजुर्ग दंपति पर हमला
दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव अलमासपुर का है. जहां सोमवार दोपहर पीड़ित मनीष और संदीप का गली में बन रही सड़क को लेकर पडोसी ललित, भूषण और सतबीर से झगड़ा हो गया. मामला इतना बढ़ गया की आरोपी ललित, भूषण और उनके साथियो ने मनीष और संदीप के साथ लाठी डंडों से हमला कर दिया. झगड़ा बढ़ता देख मनीष की मां और पिता जब अपने बच्चों को बचाने पहुंचे तो दबंगों ने बुजुर्ग दंपत्ति पर भी जानलेवा हमला कर दिया.
दर्जनों लोग घायल
इस घटना में बुजुर्ग दंपत्ति सहित दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दिन दहाड़े हुई मारपीट की ये घटना गली में लगे एक CCTV कैमरे में कैद हो गयी. देखने वाली बात ये है कि एक तरफ पूरे जनपद में नारी शक्ति अभियान चलाकर जिला प्रशासन और पुलिस महिलाओं को सुरक्षा देने की बात कर रही है, वहीं मामूली विवाद में दबंगों ने एक बुर्जुग दंपत्ति पर दिनदहाड़े लाठी डंडों से हमला कर नारी शक्ति मिशन को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें.
यूपी सरकार को राहत, महोबा मामले की न्यायिक जांच की मांग इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ठुकराई, अर्जी खारिज