Clash in Sultanpur:  सुल्तानपुर में जमीनी विवाद (Land Dispute in Sultanpur) में जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग की भी सूचना सामने आ रही है. इस घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य समेत तीन लोग (Three Injured) घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल (District Hospital) लाया गया जहां इन सभी का इलाज किया जा रहा है. वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.


झड़प में क्षेत्र पंचायत सदस्य आबिद अहमद घायल हुए


दरअसल, ये मामला देहात कोतवाली के कुछमुछ माड़ो का पुरवा गांव का है. इसी गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य  आबिद अहमद ने अपने घर के सामने छप्पर रखा हुआ था. इसी छप्पर रखने को लेकर गांव के ही वाहिद और उनके परिवार वालों से आबिद का विवाद हो गया. मामला इस कदर बिगड़ गया कि, वाहिद और उनके परिजन साथियों के साथ मिलकर इन पर हमला बोल दिया. इस घटना में क्षेत्र पंचायत सदस्य आबिद अहमद और जमा बानो नाम की महिला भी घायल हो गई. वहीं, कोटेदार के यहां राशन लेने पहुंचा अशोक निषाद नाम का युवक भी घायल हो गया. आरोप है कि, मारपीट के दौरान विपक्षियों द्वारा फायरिंग भी की गई. आनन फानन में घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जबकि, घायल अशोक को इलाज के लिये रेफर किया जा रहा है.


मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है


वहीं, फायरिंग और क्षेत्र पंचायत सदस्य के साथ मारपीट की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. पुलिस घायलों की स्थिति जानने के लिये जिला अस्पताल पहुंची. सतीश चंद शुक्ला, सीओ लम्भुआ, सुल्तानपुर ने बताया कि, पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.



ये भी पढ़ें.


Farm Laws: राकेश टिकैत की दो टूक, बोले- कृषि कानूनों की वापसी तक जारी रहेगा आंदोलन