हापुड़: कैदियों के दो गुट कचहरी परिसर में भिड़े, एक की हालत गंभीर, पुलिस जांच में जुटी
हापुड़ जिले में कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब पेशी के लिये आये दो कैदियों के गुट आपस में भिड़ गये। इस भिड़ंत में एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया है।
हापुड़, एबीपी गंगा। कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब हवालात में कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गये। इसमें एक कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पुलिस भी मौजूद थी। घायल कैदी को पुलिस ने गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। इससे पहले कचहरी परिसर में एक मुजरिम की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब पेशी पर लाए कैदियों के दो गुट हवालात में आपस में भिड़ गए एक कैदी की गर्दन पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिसके बाद कैदी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस की मौजूदगी में हवालात में घटना हुई जिसमें जमकर चाकू चले। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
www.abpganga.com/meerut/criminal-killed-by-firing-a-in-meerut-15530
गौरतलब है कि कचहरी में एक धारा 302 का कैदी था जो पेशी पर आया था। साथ ही दूसरा पक्ष 307 में मुलजिम था, हवालात पुलिस की मौजूदगी में कैदी और दूसरा पक्ष आपस में भिड़ गये जिसमे जमकर चाकूबाजी हुई। सूचना पाकर पुलिस के आलाधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच में जुट गए हैं। हवालात परिसर में हुई चाकूबाजी से पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। अब बड़ा सवाल यह है कि हवालात परिसर में हथियार पहुंचे कैसे ?