कौशांबी: जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, आधा दर्जन लोग हुए घायल
कौशांबी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मंझनपुर कोतवाली के देवखरपुर निवासी भैयालाल का पड़ोस के मिथलेश से जमीनी विवाद था. मिथलेश ने घर के भीतर घुसकर भैयालाल और उसके परिवार को पीटा.
कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडे चले. दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद थे कि पुलिस के हूटर की आवाज सुनकर वो नहीं डरे. बेखौफ होकर दबंग महिलाओं समेत अन्य लोगों पर लाठियां बरसाते रहे. मारपीट में एक पक्ष से महिलाएं सहित तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए.
गांव में दहशत का माहौल
मारपीट करने वालों में कई महिलाएं भी शामिल थीं. वो भी अपने घरवालों के साथ लाठी-डंडे लेकर दूसरे पक्ष की महिलाओं को पीटती हुई नजर आईं. मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंची. घायलों को इलाज के लिए मंझनपुर के जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है.
जमीन को लेकर था विवाद
दरअसल, मंझनपुर कोतवाली के देवखरपुर निवासी भैयालाल का पड़ोस के मिथलेश से जमीनी विवाद था. बुधवार शाम को भैयालाल अपने घर के भीतर बैठा था. उसका आरोप है कि तभी मिथलेश अपने साथियों के साथ लाठी, डंडा, सरिया लेकर वहां आ गया और उसके साथ गली गलौज करते हुए घर के भीतर घुस गया. मिथलेश ने घर के भीतर घुसकर भैयालाल को पीटना शुरू कर दिया. चीख पुकार सुनकर उसकी पत्नी आ गई तो उसे भी पीटना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्हें पीटते हुए घर से बाहर निकाल लाए.
पुलिस के सामने पीटा
शोर सुनकर भैयालाल की बेटियां और बेटे भी आ गए. दबंगों ने उन लोगों को भी बेरहमी से पीटा. परिवार के अन्य सदस्यों ने बीच-बचाव किया तो उन्हें भी दौड़ा दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया. किसी ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी तो मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पीड़ित परिजनों का आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के सामने भी उनकी पिटाई की और पुलिस मूकदर्शक बनकर तमाशा देखती रही.
पीड़ित पक्ष ने नहीं दी तहरीर
अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी. घायलों ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है. तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा. फिलहाल गांव में शांति का माहौल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: