मेरठ, भाषा। थिरोट गांव में जमीन से जुड़े विवाद को लेकर खूनी झड़प हो गई है। गुरुवार सुबह दो पक्षों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गई। इस घटना में एक महिला की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। खबर के मुताबिक, गांव की 10 बीघा जमीन को लेकर वहाब और इंशाल्लाह के बीच कई सालों से विवाद चल रहा है। बताया जा रहा है कि करीब दो साल पहले भी इसी जमीन और उसकी फसल को लेकर दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई थी। इस झड़प में भी फायरिंग हुई थी जिसमें कई लोगों को जेल जाना पड़ा था।
थाना प्रभारी उपेन्द्र सिंह ने बताया कि दोनों ही पक्ष जमीन पर अपना हक बताते हैं। गुरुवार सुबह खेत में खड़ी गन्ने की फसल काटने को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा गाली-गलौज से शुरू हुआ। देखते ही देखते लोगों ने फायरिंग कर दी। इस घटना में एक महिला गुलशमा (23) की मौके पर मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। गुलशमा के देवर जब्बार ने 6 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स की तैनाती की गई है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।