भदोही में जमीन के विवाद में छिड़ा खूनी संघर्ष, गरीब परिवार की जमीन पर दबंगों ने की कब्जे की कोशिश
भदोही में भू माफियों ने एक गरीब परिवार की जमीन पर दीवार को गिरा दिया था, वहीं जब परिवार ने दोबारा दीवार बनाई तो दबंगों ने फिर उसे गिरा दिया. इस पूरे मामले में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया.
भदोही: यूपी के भदोही में दीवार बनाने को लेकर हुए खूनी संघर्ष में दर्जनों लोग घायल हुए. इस घटना से जुड़ा वीडियो भी वायरल हुआ है. इसे देखने से साफ लग रहा है कि, लाठी पत्थर जिसे जो मिला उससे गरीब परिवार को गांव वालों ने मिलकर मारा है. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समय रहते इस खूनी खेल को रुकवा दिया, अन्यथा कई लोगों की जानें भी जा सकती थीं. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
भू-माफियाओं ने गिरा दी दीवार
पूरा मामला औराई कोतवाली क्षेत्र के बाबू सराय का है, जहां एक परिवार को उसकी ही जमीन से गांव के भूमाफियों ने दबंगई के साथ दीवार गिरा दी, जिस पर पीड़ित परिवार ने कानून का सहारा लेते हुए पुनः अपनी दीवार बनाने लगा. जिस पर गांव के दबंगों ने जमीन को कब्जा करने के चक्कर में पीड़ित परिवार का बनी दीवार को देर शाम फिर से गिरा दिया और विरोध करने पर लाठी डंडों और पत्थरों से हमला कर दिया.
पुलिस ने की दिखावे की कार्रवाई
गाली गलौज से शुरू हुई बात खूनी संघर्ष में तब्दील हो गई. मामले का लाइव वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने पीड़ित परिवार की तरफ से FIR पंजीकृत कर कुछ लोगों को मात्र 151 में चालान कर दिया. वहीं, पुलिस कह भी और मान भी रही है कि, पीड़ित ही आरोपी है लेकिन मनबढ़ प्रधान और दबंग भूमाफियाओं को क्लीन चिट दे रही है. वहीं, पीड़ित परिवार सालों से वहां रहा है और आंधी पानी से बचने के लिए दोबारा दीवार को खड़ा कर रहा है, जिसके पास उसके जमीन के कागजात भी हैं, बजाय सख्त कार्रवाई के पुलिस उल्टा आरोप लगा रही है. पीड़ित परिवार न्याय की गुहार लगा रहा है.
ये भी पढ़ें.
सपा सांसद आजम खान को एक और बड़ा झटका, जल्द टूट सकता है जौहर यूनिवर्सिटी का गेट