Clash in Kaushambi: यूपी के कौशांबी में चुनावी अदावत में एक गांव में दो पक्षों के बीच गोली चल गई. गोली लगने से चार लोग घायल हो गए. घायल अवस्था में परिजन सभी लोगों को सरायअकिल थाना ले गए. पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी. इसके अलावा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. गांव में एहतियातन फोर्स तैनात कर दी गई है. पुलिस ने तहरीर लेकर दोनों पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. तीनों घायलों का इलाज चल रहा है.


आए दिन होता था विवाद


सरायअकिल थाना क्षेत्र के मिनहाजपुर चक पिनहा गांव के इनायतउल्लाह का प्रधानपति महफूज आलम से चुनावी रंजिश चल रही थी. इसी बात को लेकर आए दिन दोनों पक्षों के बीच विवाद होता रहता था. शनिवार की सुबह भी इनायत उल्ला से महफूज आलम का विवाद हो गया था. उसको लेकर इनायतउल्लाह ने सरायअकिल कोतवाली में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसे लेकर गांव में तनातनी का माहौल हो गया था. रात तकरीबन 9 बजे फिर से दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए. दोनों पक्षों में कई राउंड गोलियां भी चली. गोली लगने से गांव के खलील अहमद, शकील अहमद, एकतार अहमद व इकबाल खान घायल हो गए.


इलाज के दौरान एक की मौत 


गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव में दहशत का माहौल हो गया. परिजन घायलों को लेकर सरायअकिल थाना पहुंचे. यहां से पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा. चिकित्सकों ने उपचार शुरू किया लेकिन हालत गंभीर देख सभी को प्रयागराज के एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान खलील अहमद की मौत हो गई. उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. गांव में शांति का माहौल कायम रहे, इसके लिए फोर्स भी तैनात कर दी गई. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है. घायल तीन लोगों का इलाज चल रहा है. एएसपी समर बहादुर सिंह ने बताया, कि सरायअकिल के मिनहाजपुर चक पिनहा गांव में प्रधानी चुनाव की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद था. इसी बात को लेकर दोनों पक्ष आमने सामने हो गए. कई राउंड गोली भी चली. चार लोग गंभीर घायल हो गए थे. इलाज के दौरान एक की मौत हो गई है. मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चलेगी.



ये भी पढ़ें.


Allahabad University Assistant Professor Job: इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने असिसटेंट प्रोफेसर भर्ती के आवेदन की अंतिम डेट बढ़ाई, नेट पास अभ्यार्थी भी कर सकते हैं अप्लाई