Clash in Mathura: ट्रैक्टर निकालने को लेकर हुआ विवाद, कहासुनी के बाद दो पक्षों में चली गोलियां, 8 घायल
Clash in Mathura: मथुरा में ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद इस कदर बढ़ा कि, दो पक्षों की बीच जमकर गोलियां चलीं. इस घटनाक्रम में 8 लोग घायल हो गये.
Clash In Mathura: थाना बलदेव इलाके के गांव तलफीघड़ी में सूरज निकलते ही गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा गांव गूंज उठा. गोली लगने से करीब 8 लोग घायल हो गए, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. आपको बता दें कि, बलदेव थाना क्षेत्र स्थित गांव तलफीघड़ी में जगदीश पक्ष और दिनेश पक्ष के बीच रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, जगदीश पक्ष ने दिनेश पक्ष के ऊपर अंधा धुंध गोलियां बरसाना शुरू कर दिया.
8 लोग हुए घायल
गोलियों की बौछार से गांव में दहशत का माहौल बन गया. इस गोलीबारी में तकरीबन 8 लोग घायल हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. वहीं, घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत को गंभीर देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के लिए रेफर कर दिया गया.
कई लोगों को हिरासत में लिया गया
एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि, रास्ते से ट्रैक्टर निकालने को लेकर जगदीश और दिनेश के कहासुनी के बाद विवाद हो गया था. जगदीश पक्ष के द्वारा दिनेश पक्ष पर गोलियां चलाई गईं, इस घटना में 8 लोग घायल हो गये हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल का निरीक्षण कर कई लोगों को हिरासत में लिया गया है.
ये भी पढ़ें.