ग्रेटर नोएडा: जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, एक की मौत
विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष के लोगों ने प्लॉट के हिस्सें में बने छप्पर को जबरन जेसीबी से तोड़ दिया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए।
ग्रेटर नोएडा. रबूपुरा कस्बा के मुहल्ला कुरैशियान में एक प्लॉट को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इस खूनी संघर्ष में एक शख्स की मौत भी हो गई जबकि कई घायल हो गए. इलाके में तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस फोर्स तैनात है.
छप्पर को तोड़ने पर हुआ विवाद विवाद की शुरुआत तब हुई जब एक पक्ष के लोगों ने प्लॉट के हिस्सें में बने छप्पर को जबरन जेसीबी से तोड़ दिया. इस घटना के बाद दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए. इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई और पथराव भी हुआ. झगड़े के दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए आलाधिकारी भारी पुलिस बल के साथ देर रात तक मौके पर जमे हुए थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
दरअसल, मुहल्ला कुरैशियान निवासी एक ही परिवार के भुट्टू कुरैशी व इदरीश कुरैशी पक्ष के बीच एक प्लॉट को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा है. बताया जाता है कि भुट्टू कुरैशी पक्ष के लोगों ने विवादित प्लॉट के हिस्से में छप्पर को जेसीबी से तोड़ दिया. इससे विवाद हुआ और दोनों पक्षों के दर्जनों लोग आमने-सामने आ गए. दोनों ओर जमकर मारपीट के बाद पथराव हुआ. प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई.
झगड़े के बाद घटना स्थल पर भगदड़ मच गई. घटना में दूध कारोबारी भुट्टू कुरैशी (56) बुरी तरह घायल हो गया. उसे कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके अलावा दोनों तरफ से कई लोग घायल भी हुए. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: