लखनऊ. प्रदेश की राजधानी लखनऊ के एक बार के अंदर जमकर बवाल हुआ है. बार में नशे में चूर युवक और युवतियों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान कई लोगों को चोटें भी आई हैं. हैरानी की बात है कि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी इस दौरान तमाशबीन बने रहे. सुरक्षाकर्मी मूकदर्शक बनकर ये सब देख रहे थे. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है.
मारपीट की ये घटना थाना विभूति खंड के समिट बिल्डिंग में माई बार की है. बताया जा रहा है कि आए दिन बार में लोगों के बीच मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं. देर रात तक चलने वाले बार और क्लब में अक्सर अराजकता का माहौल बना रहता है. मारपीट का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस इसकी जांच में जुट गई है. मारपीट की नौबत क्यों आई इसका पता नहीं चल सका है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: