Clash in BHU: देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, फोर्स तैनात
बीएचयू परिसर में बीती रात राजाराम मोहन और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच झड़प हो गई. देखते ही देखते छात्र एक दूसरे पर पत्थर बरसाने लगे. पुलिस ने हालात को काबू में कर लिया है.
![Clash in BHU: देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, फोर्स तैनात clash broke out between two groups of students at Banaras Hindu University Clash in BHU: देर रात छात्रों के दो गुटों के बीच झड़प, जमकर हुई पत्थरबाजी, फोर्स तैनात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/3236a0c9228e7dda764ec31e9d2fcfe1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
clash In Banaras Hindu University: वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के कैंपस में देर रात माहौल गर्म हो गया. बीती रात छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. दो छात्रावास के छात्रों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस दौरान दोनो ओर से पत्थर भी फेंके गए. इस दौरान कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. छात्रों की झड़प के बाद बीएचयू में तनाव का माहौल है. बीएचयू परिसर में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है.
ये भिड़ंत राजाराम मोहन और बिरला छात्रावास के छात्रों के बीच हुई है. मामला लंका थाना इलाके का है. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में पा लिया है. छात्रों के बीच मारपीट की नौबत क्यों आई इसका पता नहीं चल सका है.
उत्तर प्रदेश: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के कैंपस में कल देर रात दो छात्रावास के छात्रों के बीच मारपीट हुई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 27, 2021
काशी ज़ोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया, "एक-दूसरे पर पत्थर भी मारे गए। अभी शांति व्यवस्था कायम है। दोनों छात्रावास के छात्र मारपीट के संबंध में लिखित सूचना दे रहे हैं।" pic.twitter.com/p889L5XdMO
काशी ज़ोन के डीसीपी अमित कुमार ने बताया कि छात्रों ने एक-दूसरे पर पत्थर फेंके. अभी शांति व्यवस्था कायम है. दोनों छात्रावास के छात्र मारपीट के संबंध में लिखित सूचना दे रहे हैं. पुलिस भी मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें:
BJP पर भड़के सतीश चंद्र मिश्रा, बोले- राम मंदिर के नाम पर किया छलावा, ब्राह्मणों के साथ हुआ धोखा
President UP Visit: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे का दूसरा दिन, जानें आज का कार्यक्रम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)