Pratapgarh News: आरोपी के घर के सामने ही खोदने लगे कब्र, नमाज के दौरान मारपीट के बाद हुई मौत
Pratapgarh Crime News: पीड़ित पक्ष ने आरोपी के घर के तोड़फोड़ की और घर के सामने शव दफन करने के लिए कब्र खोदना शुरू कर दिया. पुलिस ने शव को कब्रिस्तान में दफन कराया.
Uttar Pradesh News: यूपी के प्रतापगढ़ (Pratapgarh) में नमाज के दौरान हुए विवाद के बाद दो पक्षों में जमकर मारपीट के मामले में एक किशोर की मौत हो गयी. घटना के बाद परिजन घायल युवक को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां से डॉक्टरों ने गम्भीर हालत को देखते हुए उसे प्रयागराज (Prayagraj) रेफर कर दिया. प्रयागराज ले जाते समय किशोर की रास्ते में ही मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. पोस्टमार्टम में बाद शव घर पहुंचा तो जमकर बवाल हुआ. आरोपी के घर के सामने शव दफन करने का प्रयास किया गया. घटना नगर कोतवाली के सहोदरपुर की है.
बताया जा रहा है कि मृतक का नमाज के दौरान पड़ोसी से विवाद हो गया था. घर पहुंचने के बाद दोनों पक्ष लाठी डंडो से लैस होकर भिंड़ गए. मारपीट के दौरान एक पक्ष के युवक को धारदार हथियार लगने से सिर में गम्भीर चोट आई, जिसके बाद परिजन घायल को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां से डाक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया. हालांकि प्रयागराज पहुंचने से पहले ही उसने एम्बुलेंस में दम तोड़ दिया. इसके बाद एम्बुलेंस शव को लेकर वापस आ गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
घर के सामने शव दफन करने की कोशिश
सूचना मिलते ही सीओ सिटी करिश्मा गुप्ता भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गईं और आरोपियों की धरपकड़ में जुट गईं. पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव घर पहुंचा. इसके बाद पीड़ित पक्ष ने आरोपी के घर के तोड़फोड़ की और आरोपी के घर के सामने शव दफन करने के लिए कब्र खोदना शुरू कर दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शव को कब्रिस्तान में दफन कराया.
एएसपी ने क्या बताया
इस बाबत अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि, नगर कोतवाली के सहोदर पूर्वी में दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, जिसमे एक युवक की मौत हो गई. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. चार नामजद लोगों में तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और एक कि तलाश जारी है.