![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/Premium-ad-Icon.png)
Samajwadi Party Sammelan: पीलीभीत में सपा के सम्मेलन में अफरा-तफरी, मंच पर बैठने के लिए आपस में भिड़ गये नेता
Pilibhit News: पीलीभीत में सपा के सम्मेलन के दौरान मंच पर कुर्सी के लिए नेताओं में होड़ दिखी. यही नहीं, एक दूसरे के बीच कहासुनी भी हो गई.
![Samajwadi Party Sammelan: पीलीभीत में सपा के सम्मेलन में अफरा-तफरी, मंच पर बैठने के लिए आपस में भिड़ गये नेता Clash in Samajwadi party leaders in Pilibhit Uttar Pradesh ann Samajwadi Party Sammelan: पीलीभीत में सपा के सम्मेलन में अफरा-तफरी, मंच पर बैठने के लिए आपस में भिड़ गये नेता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/16/15b01723dc5efadee5ac89a16a2899bd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samajwadi party in Pilibhit: समाजवादी पार्टी समाजिक न्याय यात्रा (Samajwadi Party Conference) को संबोधित करने पीलीभीत (Pilibhit) पहुंचे सपा पिछड़ा वर्ग प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप (Rajpal Kashyap) ने मंच से बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि, मोदी ने नोटबंदी कर घरों की महिलाओं, बहनों का जमा धन निकलवाया. वह उनके लिए काला धन था, और ये बीजेपी के लोग तीन तलाक की बात करते हैं. जिनकी पत्नियां नहीं हैं, वे तीन तलाक की बात करते हैं. लेकिन मोदी जी की पत्नी के तलाक के बारे में कोई चर्चा नहीं करता. यही नहीं बीजेपी सरकार में छात्रा का उत्पीड़न कर दुराचार करने वाले मंत्री जेल के बाहर घूम रहे हैं और कॉलेज बनाने वाले आजम खां जेल में हैं. यह योगी संत महात्मा है, इस पर संदेह है. हमारे नेता कर्म योगी हैं, इसलिये बीजेपी का आगामी विधानसभा चुनाव में जनता सूपड़ा साफ कर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने का काम करेगी.
सम्मेलन में दिखी गुटबाजी
सपा आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में अपने विधायकों को जीत दिलवाकर सत्ता हासिल करने की बात कर रही है. उसी के सपा समाजिक यात्रा सम्मेलन में मंच पर मौजूद सपा नेता ही कुर्सी को लेकर आपस मे भिड़ गए और मंच पर नेता के पास बैठने के लिए होड़ मच गई. जिसमें स्व . पूर्व कैबिनेट मंत्री हाजी रियाज अहमद के दामाद मोहम्मद आरिफ व उनके बेटे शान ए अली सहित पूर्व मंत्री में खींचतान देखने को मिली. जैसे ही मीडिया के कैमरा में यह सब रिकार्ड होते देखा तो सब एक दूसरे की गोद में सट लिए. ऐसे में आगामी विधानसभा चुनाव में सपा की गुटबाजी कहीं भारी न पड़ जाए और सपा को इसका नुकसान झेलना पड़े.
ये भी पढ़ें.
Chardham Yatra 2021: चारधाम यात्रा से रोक हटी, इन शर्तों के साथ दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अंशु पांडेय](https://cdn.abplive.com/imagebank/editor.png)