खनन पट्टा संचालकों में बढ़ा विवाद तो तमंचे के बल पर तोड़फोड़, मामला दर्ज
यहां के पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी इलाके में दो खनन पट्टा संचालकों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।
ऊधम सिंह नगर, एबीपी गंगा। यहां के पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी इलाके में दो खनन पट्टा संचालकों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है। इस विवाद में एक पक्ष के लोगों को गंभीर चोटें भी आई हैं। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। वहीं, ये पूरी मारपीट और तोड़फोड़ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि एक कार आकर रुकती है। इसमें से एक युवक हाथ में तमंचा लेकर उतरता है और कार से सामने की ओर भागता जाता है। थोड़ी देर बाद वह लौटता है और खनन पट्टे के कांटे में घुस जाता है। जिसके बाद एक और युवक कार से उतरता है। यह भी हाथ में तमंचा लिए हुए कांटे में घुसता दिखाई दे रहा है। बताया जाता है कि इन दोनों लोगों ने तमंचों के बल पर खूब उत्पात मचाया।
फिलहाल, पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच कर रही है। खनन पट्टा संचालक की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के मुताबिक ललित मेहता और दीपू मेहता उनके पट्टे से अपने वाहनों को भर कर ले जा रहे थे लेकिन दोनों भाइयों ने रॉयल्टी का भुगतान नहीं किया। 24 जनवरी को जब पट्टे के कांटे में कार्यरत कर्मचारियों ने उनसे पैसे मांगने चाहे तो दोनों भाई आग बबूला हो गए। दोनों हथियारों से लैस कार में सवार हो पट्टे में आ धमके। जिसके बाद दोनों दबंग भाइयों ने कांटे में कार्यरत कर्मचारी और उनके भाई से जमकर मारपीट की। इस दौरान दोनों ने कांटे में जमकर तोड़ फोड़ भी की। इस दौरान उनके भाई पूरन सिंह रावत को गम्भीर चोट आ गयी। जिसका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पंतनगर के थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि खनन पट्टा संचालक सुजान सिंह रावत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी प्रकाश में आया है। मामले की जांच की जा रही है।