मेरठ, एबीपी गंगा। देशभर में लॉकडाउन के चलते लोग अपने-अपने घरों में कैद हैं। लेकिन कुछ शरारती लोग अपने जीवन को तो खतरे में डाल ही रहे हैं, अपने साथ- साथ बाकी लोगों के जीवन से भी खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला लिसाड़ी गेट क्षेत्र में देखने को मिला। यब यहां एक युवक अपने कारखाने में अपने 15-20 साथियों को बैठाकर दावत उड़ा रहा था। पड़ोसी ने जब युवक की इस बात का विरोध किया तो युवक ने पड़ोसी के साथ मारपीट कर दी। जिसे लेकर दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ और गोलियां चलीं। इस दौरान एक युवक घायल हो गया, पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचा दिया, और एक युवक को हिरासत में ले लिया।


पूरा मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के अहमदनगर गली नंबर 10 का है। जहां गली में ही परचून की दुकान है। उसके सामने वसीम का एंब्रॉयडरी का कारखाना लगा हुआ है। वसीम ने अपने कारखाने में अपने 15-20 दोस्तों को दावत के लिए बुला लिया, जब पड़ोसी पप्पू को कारखाने में 15-20 लोग इकट्ठा होने की सूचना मिली तो पप्पू ने वसीम से लॉकडाउन और कोरोना वायरस के चलते विरोध जताया। इसी को लेकर वसीम ने पप्पू की पिटाई कर दी। उस वक्त मामला लोगों ने निपटा दिया लेकिन वसीम फिर अपने कारखाने पर पहुंचा और अपने 25-30 अन्य साथियों को बुला लाया।


वसीम और उसके साथियों ने पप्पू को दुकान से खींच लिया और उसके साथ मारपीट करने लगे। शोर सुनकर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए। और उन्होंने पप्पू को छुड़ाने का प्रयास किया तो वसीम और उसके साथियों ने मोहल्ले वालों पर पथराव कर दिया। दोनों तरफ से जमकर पथराव होने लगा। और मोहल्ले वालों ने वसीम के दो साथियों को भी पकड़ लिया। बचने के लिए वसीम के साथियों ने करीब 10 राउंड गोलियां चला दी। इस दौरान पप्पू के भाई रब्बानी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने रब्बानी को जिला अस्पताल भेजकर मौके से नौशाद व एक अन्य को हिरासत में ले लिया। वहीं पिल्लोखड़ी चौकी इंचार्ज अजय शर्मा का कहना है कि रब्बानी को गोली नहीं लगी, वह पैर में पत्थर लगने से घायल हो गया है। उसका उपचार करा दिया गया है। फिलहाल वह ठीक है।