UP News: मुजफ्फरनगर में भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. जिला प्रशासन जेसीबी, बुलडोजर और पोकलेन के साथ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचा था. बीकेयू नेता मांगेराम त्यागी सैकड़ों समर्थकों के साथ मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे. जिला प्रशासन और पुरकाजी पुलिस ने बल प्रयोग कर भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं को मौके से भगा दिया. जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देख पुरकाजी क्षेत्र में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जाधारियों के पसीने छूट गए. भू माफिया दुकान और मकान छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए. आपको बता दें कि उत्तराखंड को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग 334 पर लोक निर्माण विभाग की जमीन है.


अवैध निर्माण पर प्रशासन का चला बुलडोजर


आरोप है कि सरकारी जमीन पर कब्जा कर रिहायशी मकान और दुकानों का निर्माण कर लिया गया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की हिदायत पर जिला प्रशासन अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि पुरकाजी क्षेत्र में लक्सर रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग 334 का निर्माण कार्य चल रहा है. लोक निर्माण विभाग की जमीन पर कुछ भू माफियाओं ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था.


हंगामा कर रहे बीकेयू कार्यकर्ताओं को खदेड़ा


जिला प्रशासन की तरफ से जमीन खाली कराने की लगातार चेतावनी दी जा रही थी. बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद माफिया सरकारी जमीन खाली नहीं कर रहे थे. इसलिए जिला प्रशासन ने बुलडोजर, जेसीबी और पोकलेन मशीन से राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवैध कब्जों को ध्वस्त कर दिया. कार्रवाई में 68 दुकानों और मकानों को जमींदोज कर दिया गया. उन्होंने कहा कि कार्रवाई के दौरान बीकेयू कार्यकर्ताओं ने सरकारी काम में बाधा डालने की कोशिश की थी लेकिन पुलिस ने हल्का प्रयोग बल प्रयोग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया. 


Circle Rate in Ghaziabad: गाजियाबाद में घर खरीदना हुआ महंगा, वसुंधरा और सिद्धार्थ विहार में बढ़े सर्किल रेट, जानें- डिटेल्स