श्रावस्तीः उत्तर प्रदेश ने श्रावस्ती जनपद में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के नामांकन के दिन काफी गहमा गहमी देखने को मिली. जिले में इकौना ब्लॉक में समाजवादी पार्टी और कई प्रत्याशियों को नामांकन पत्र न मिलने के कारण लोगों में काफी रोष दिखा. जिसके कारण समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए बैरिकेडिंग तोड़ दी. जिस कारण पुलिस और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी झड़प भी हुई.
नामांकन के दौरान पहुंची पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा
श्रावस्ती जनपद में गुरुवार को ब्लॉक संसाधन केंद्रों पर प्रमुख पद के लिए नामांकन प्रक्रिया चल रही थी. जिसमें इकौना ब्लॉक पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सर्वजीत यादव और पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ता और पदाधिकारीयों ने ब्लाक संसाधन केंद्र इकौना पहुंचे.
वहीं समाजवादी पार्टी को नामांकन पत्र ना मिलने से गुस्साए समाजवादी कार्यकर्ताओं ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए लगी हुई बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और अंदर घुस गये. जहां पर ब्लॉक संसाधन केंद्र के गेट को भी तोड़ने का प्रयास किया गया जिस पर भारी संख्या में पुलिस ने पहुंचकर समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को अपनी गिरफ्त में लिया.
इंद्राणी वर्मा ने लगाए लोकतंत्र की हत्या के आरोप
वहीं पूर्व विधायक इंद्राणी वर्मा को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसे लेकर इन्द्राणी वर्मा ने कहा कि 'आगामी निधानसभा चुनाव के बाद आने वाली हमारी सरकार में एक एक जुल्म का बदला लिया जाएगा और यह खुलेआम लोकतंत्र की हत्या है जो लोगों को नामांकन पत्र नहीं दिया जा रहा है. हमारी सरकार में लोगों को नामांकन पत्र दिया गया और गैर पार्टी के लोग विजेता भी हुए, लेकिन लोकतंत्र की हत्या नहीं की गई, जो इस सरकार में हो रहा है.'
यहीं नहीं समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बीजेपी प्रत्याशी मिथलेश पांडेय की गाड़ी के आगे लेट गए और गाड़ी को तोड़ने का प्रयास भी करने लगे, जहां पर मौजूद पुलिस ने एक-एक को गाड़ी के सामने से हटाया और लोगों को अपनी कस्टडी में लिया तब जाकर बीजेपी प्रत्याशी ने अपना नामांकन कराया.
इसे भी पढ़ेंः
Exclusive: छत्तीसगढ़ में सीएम बदले जाने के कयास, टीएस सिंह देव बोले- मुख्यमंत्री पद पर फैसला नेतृत्व का