बलिया जेल में कैदियों के दो गुटों में झड़प, पत्थर भी चले, पुलिस फोर्स तैनात
बलिया में जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई. झड़प में दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव भी हुआ. इसके बाद भारी संख्या में पुलिस फोर्स को कारागार में तैनात किया गया.
बलियाः उत्तरप्रदेश के बलिया में जिला कारागार में कैदियों के दो गुटों में जमकर झड़प हुई. झड़प के बाद दोनों गुटों के बीच जमकर पथराव होने लगा. जिला कारागार में हो रहे पथराव की सूचना पर डीएम और एसपी जेल पहुंचे. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जिला प्रशासन को बलिया सहित दूसरे जनपद से भी पुलिस फ़ोर्स बुलानी पड़ी. जेल के भीतर घंटो डीएम और एसपी के द्वार मशक्कत करने के बाद जिला प्रशासन ने हालात को काबू में किया.
रात में भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स को बलिया जिले कारागार में तैनात किया गया. इस जेल के कैदियों के दो गुटों में जम कर हो रही झड़प और पथराव की सूचना के बाद जेल पर डीएम और एसपी समेत जिले के सभी थानों की फ़ोर्स समेत गैर जनपदों की पुलिस भी जेल के अंदर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंची. जिलाधिकारी बलिया के अनुसार, उन्हें शाम 7 बजे यह सूचना मिली कि जेल में दो गुटों में आपस में कुछ झगड़ा हुआ है. सूचना पर तत्काल वे और पुलिस अधीक्षक वहां पहुंचे और जो आपस में झगड़ा कर रहे थे, उन लोगों से वार्ता कर समझाया गया और वे सभी अपने अपने बैरकों में वापस चले गए.
झगड़े में कोई घायल नहीं, स्थिति सामान्य
जिलाधिकारी बलिया आदिति सिंह के अनुसार कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं है. किसी को किसी प्रकार की छोटी मोटी -चोट भी नहीं आई है और सभी कैदी बैरक में मौजूद हैं. इस समय पूरी तरह से स्थिति सामान्य है और नियंत्रण में है. दोनों गुटों के झगड़े की जांच गहराई से की जा रही है, जांच में जैसे-जैसे तथ्य सामने आएंगे उस पर कार्रवाई की जाएगी. शुरुआत में पथराव हुआ था जब वो आपस में लड़ रहे थे. उन्होंने कहा कि लॉ एंड आर्डर को देखते हुए गैर जनपद से फोर्स बुलाई गई थी.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: कोरोना के 41 हजार से ज्यादा नए मरीज आए, जानिए- राज्यों में संक्रमण की स्थिति