UP News: आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट के बाद बरेली में बवाल, उप्रदवियों ने पुलिसकर्मियों को भी नहीं छोड़ा, जानिए मामला
Bareilly News: एक दूसरे धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाले दोनो नाबालिग छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उपद्रवी भीड़ की धार्मिक भावनाएं आहत हो गई थीं.
UP News: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट के बाद बरेली (Bareilly) में बवाल हो गया. हजारों की भीड़ सड़कों पर आ गई. अल्पसंख्यक समुदाय ने हिंदू के घर पर चढ़ाई कर दी. 9वीं क्लास के छात्र ने आपत्तिजनक पोस्ट का विरोध किया था. बचाने आई पुलिसकर्मियों पर भी भीड़ ने धावा बोल दिया. भीड़ के हाथ में हथियार, लाठी डंडें और ईंट- पत्थर थे. हमले में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोट आई है. भीड़ का उपद्रव सड़कों पर घंटों होता रहा. हालात बेकाबू होते देख शीशगढ़, शेरगढ़, बहेड़ी, फतेहगंज पश्चिमी, मीरगंज, किला, प्रेमनगर, सीबीगंज के अलावा पीलीभीत जिले से पुलिस बुलानी पड़ी. मौके पर पीएसी और आरएएफ को भी लगाया गया.
आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट पर बवाल
आईजी डॉ राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल, सीओ तेजवीर सिंह, एडीएम दिनेश मिश्रा ने मोर्चा संभाला. भारी पुलिस फोर्स पहुंचने के बाद उग्र भीड़ मौके से भाग खड़ी हुई. बवाल मामले में पुलिस ने नगर पंचायत शीशगढ़ से सपा चेयरमैन नीलोफर के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया. भतीजा 9वीं क्लास का छात्र है. छात्र पर हिंदू धर्म के खिलाफ आपत्तिजनक धार्मिक पोस्ट करने का आरोप है.
भीड़ ने छात्र के घर पर किया हमला
चेयरमैन नीलोफर के पति हाजी गुड्डू का कहना है कि इंस्ट्राग्राम पर की गई पोस्ट से विवाद हो गया था. आहत लोग सड़क पर उतरकर हंगामा कर रहे थे. समझाने की कोशिश के बावजूद भतीजे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने एक बार फिर से विरोध प्रदर्शन करने की धमकी दी है. इक्कठे होने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया जा रहा है. अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए मौके पर डीएम और एसएसपी कैंप किए हुए हैं. भारी पुलिस फोर्स की भी तैनाती है. 9वीं क्लास में पढ़ने वाले 14 साल के छात्र का परिवार दहशत में है.
छात्र के पिता ने बेटे को निर्दोष बताया है. उन्होंने पुलिस पर गलत गिरफ्तारी का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि पुलिस के रात में समय पर आने से परिवार की जान बची. उग्र भीड़ के हमले में जान जाने की आशंका थी. अभी भी पूरा परिवार डरा सहमा घर में कैद है. छात्र के पिता ने बताया कि बेटा 9वीं क्लास में पढ़ता है. उसी की क्लास के दूसरे साथी ने भगवान राम पर अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इंट्राग्राम समेत तमाम सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पोस्ट को वायरल किया. मेरे बेटे ने पोस्ट की प्रतिक्रिया में क्षमा मांगते हुए इस्लाम पर टिप्पणी की थी.
पुलिसकर्मी भी हुए गुस्से का शिकार
एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि बीती रात शीशगढ़ थाना क्षेत्र में एक किशोर ने विवादित पोस्ट किया था. पोस्ट वायरल होने के बाद बाद भीड़ ने घर को घेर लिया. मामले में मुकदमा दर्ज कर छात्र को रफ्तार कर लिया गया है. दो दर्जन उपद्रवियों को भी हिरासत में लिया गया है. किशोर को भी भगवान के खिलाफ पोस्ट करने पर गिरफ्तार कि गया है. सीसीटीवी फुटेज, वीडियो कैमरे के फुटेज और फोटो के आधार पर बबाल करने वालों को चिन्हित किया जा रहा है.
क्षेत्र में शांति होने के बावजूद एहतियातन पुलिस, पीएसी और आरएएफ को तैनात कर दिया गया है. पुलिस की ओर से उपद्रवियों के खिलाफ शीशगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. इंस्पेक्टर विजय कुमार की तहरीर पर बवाल करनेवालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे की तहरीर में लिखा गया है कि दिनांक 18 अगस्त को समय करीब 20.30 बजे सूचना मिली कि यश गुप्ता पुत्र बाबू गुप्ता निवासी थाना शीशगढ़ जनपद बरेली ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम समाज के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर पोस्ट को वायरल किया.
विरोध में शीशगढ़ मुख्य मार्ग को मुस्लिम समुदाय के करीब 400- 500 अज्ञात लोग 21.15 बजे हाथों मे लाठी डंडा, लोहे की रॉड, कांच की बोतलें और, ईंट पत्थर, अस्त्र शस्त्र लेकर जाम कर दिया. उपद्रवी नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले लोगों पर पथराव करने लगे. बरेली बस अड्डा शीशगढ़ और आस पास में अफरातफरी मच गयी. दुकानें बंद कर लोग इधर उधर भागने लगे. सूचना पर इंस्पेक्टर विजय कुमार पुलिस के साथ पहुंचे.
हंगामा कर रहे लोगों को समझाने बुझाने का काफी प्रयास किया. अल्पसंख्यक समुदाय के लोग जानलेवा हमला करने पर उतारू हो गये. भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्व पुलिस पर हमला करने के लिए उकसा रहे थे. बवाल की सूचना आलाधिकारियों को देकर और पुलिस बल की मांग की. अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने यश गुप्ता का घर घेर लिया. महिला सदस्यों को गालियां दी गई. घर पर ईंट- पत्थर फेंके जाने लगे. यश गुप्ता का परिवार घर में कैद होने को मजबूर है.
अल्पसंख्यक समुदाय के लोग उग्र होकर तोड़ फोड़ करना चाह रहे थे. बार बार मना करने के बावजूद नहीं मान रहे थे. भीड़ फसाद पर आमादा थी. पुलिस वालों पर ईट, पत्थर और कांच की बोतलों से धावा बोल दिया. लाठी डंडा और लोहे की रॉड पुलिस वालों पर चलाने लगे. सरकारी कार्य में बाधा डाली गई. ड्यूटी पर मौजूद दरोगा राहुल शर्मा, सिपाही प्रीत सिवाल, सिपाही विक्की, सिपाही कपिल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. मामले में आईपीसी की धारा 147,148,149,332,353,341,342,307,109,504,7 के तहत इंस्पेक्टर विजय कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया है.