रंग लाई माता-पिता की मेहनत, कक्षा 2 की छात्रा ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में बनाया स्थान
हमीरपुर की रहने वाली सात वर्षीय अनिका प्रजापति ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में अपनी जगह बना ली है। बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता को गर्व है।
![रंग लाई माता-पिता की मेहनत, कक्षा 2 की छात्रा ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में बनाया स्थान Class 2 student made place in UP State Badminton रंग लाई माता-पिता की मेहनत, कक्षा 2 की छात्रा ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में बनाया स्थान](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/9/2019/11/25195250/anika-270x202.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हमीरपुर, एबीपी गंगा। यूपी के हमीरपुर जिले में कक्षा 2 में पढ़ने वाली एक 7 वर्षीय बच्ची ने ओपन बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल करते हुए अपना स्थान यूपी स्टेट बैडमिंटन में बना लिया है। बच्ची ने महज इतनी छोटी सी उम्र में यह उपलब्धि पाते हुये अपने माता-पिता के साथ जिले का नाम भी रोशन किया है।
बुंदेली में एक कहावत है होनहार बिरवान के होत चीकने पात। जी हां यह कहावत हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थानाक्षेत्र के पारा रैपुरा गांव निवासी 7 वर्षीय अनिका प्रजापति पर सटीक बैठती है।अधयापक माता-पिता ने अपनी बच्ची की इसी प्रतिभा को पहचाना और उसे आगे बढ़ाने की कोशिश की। पिता रोजाना 40 किलोमीटर दूर स्टेडियम लेजीकर बेटी को प्रैक्टिस करवाते थे।
पहली बार में अनिका ने स्टेट बैडमिंटन में भाग लिया और अपने खेल से सबका मन मोह लिया लेकीन उसका सेलेक्शन नहीं हुआ तो पिता ने उसके लिए रोजाना समय निकालकर उसकी तैयारी शुरू करवा दी। खुद वो अपनी बेटी को लगातार राजकीय स्टेडियम लाते रहे और यहां तैयाररी करवाते रहे। आखिरकार मेहनत रंग लाई और इस बार अनिका ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में अपनी जगह बना ली। अब इस छोटी बच्ची की कामयाबी से माता और पिता का सीना गर्व से चौड़ा हो गया है।
हमीरपुर जिले में यह पहला मौका है जब एक 7 वर्षीय बच्ची ने यूपी स्टेट बैडमिंटन में अपनी जगह बनाई है और इसको लेकर स्टेडियम के अधिकारी और कर्मचारी भी बेहद खुश हैं। इतना ही नहीं स्टेडियम के कर्मचारी अन्य छोटे-छोटे बच्चों को अलग-अलग खेलो में बढ़ावा देने की कोशिश में लग गए हैं।
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)