ग्रेटर नोएडा. दिल्ली से सटे गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक नामी स्कूल में पढ़ने वाले छठी कक्षा के छात्र ने अपने सीनियर छात्र पर यौन शोषण का गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित छात्र का आरोप है कि सीनियर तीन साल से उसका यौन शोषण कर रहा है. पुलिस ने आरोपी छात्र को किशोर न्यायालय के आदेश पर बाल सुधार गृह भेज दिया है.


12वीं में पढ़ता है आरोपी छात्र
आरोपी छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता है. पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के एक स्कूल में पढ़ने वाले छठी क्लास के 12 साल के छात्र ने पिछले हफ्ते चाइल्ड हेल्पलाइन पर कॉल कर इस बारे में जानकारी दी. छात्र ने कॉल कर अपने डिप्रेशन और बीमार रहने की जानकारी दी. काउंसलिंग के बाद पता चला कि बच्चा कक्षा एक से चार तक कुकर्म का शिकार हुआ था.


दो साल पहले दी थी परिजनों को जानकारी
चाइल्डलाइन अधिकारियों के मुताबिक लगातार यौन शोषण के कारण छात्र उत्तेजित था. अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे ने दो साल पहले इसकी जानकारी अपने परिजनों को दी थी, लेकिन आरोपी के परिवारवालों ने घर बदल लिया था.


नोएडा की एक एनजीओ की अध्यक्ष माला भंडारी जो ग्रेटर नोएडा चाइल्डलाइन को भी संभालती हैं. उन्होंने कहा कि दोनों लड़के पड़ोसी थे. दोनों ग्रेटर नोएडा की एक सी सोसायटी में रहते थे और एक ही बस से स्कूल जाते थे. उन्होंने बताया कि पीड़ित लड़के ने इस मुद्दे पर अपनी बहनों के साथ बात की. बहनों ने उसे हौसला दिया और इसकी जानकारी चाइल्डलाइन पर दी.


लड़के की बात सुनने के बाद चाइल्डलाइन ने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को इस बारे में बताया. चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने मामले में संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को पीड़ित की काउंसलिंग करने का निर्देश दिया. भंडारी ने कहा कि लड़के की दो बार काउंसलिंग की गई. अधिकारियों ने उनके माता-पिता से भी बात की. उन्होंने कहा कि लड़का परेशान था और सामान्य व्यवहार नहीं कर रहा था.


ग्रेटर नोएडा के अतिरिक्त डीसीपी विशाल पांडे ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 377 और यौन अपराधों से बच्चों के संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो) की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. एफआईआर के मुताबिक, जब वो एक ही सोसायटी में रहने के दौरान सीनियर छात्र उसे अपने घर बुलाता और उसका यौन उत्पीड़न करता था.


ये भी पढ़ें:



बसपा नेता का अजीबो गरीब बयान, कहा-'ताड़ी पीने से नहीं होता है कोरोना, गंगा जल से ज्यादा पवित्र'


पश्चिम बंगाल से यात्रा कर अयोध्या पहुंचा ये रामभक्त, साइकिल से किया 800 किमी का सफर